छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने 29 नक्सली मारे : 27-27 लाख के दो इनामी मारे गए, 3 जवान घायल; साढ़े 5 घंटे चली मुठभेड़

Security forces killed 29 Naxalites in Chhattisgarh: Two people with 27 lakh bounties killed, 3 soldiers injured; encounter lasted for 5 and a half hours, 28 encounters in three and a half months, 43 Naxalites killed, Border Security Force, BSF, District Reserve Guard, DRG, Hapatola forest of Abujhmad under Chhotebethiya police station, Chhattisgarh, Khabargali

साढ़े तीन माह में 28 मुठभेड़, 43 नक्सली ढेर

कांकेर/जगदलपुर (khabargali) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवानों को साल की सबसे बड़ी सफलता मिली है, जब जिले के छोटेबेठिया थाना अंतर्गत अबूझमाड़ के हापाटोला जंगल में मंगलवार दोपहर में साढ़े 5 घंटे चली एक मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को मार गिराया। मरने वाले दो नक्सलियों में 27-27 लाख के इनामी नक्सली कमांडर शंकर राव और ललिता भी शामिल है। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं।

समाचार लिखे जाने तक फोर्स ने और नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया है। मुठभेड़ में तीन जवान भी घायल हुए हैं, हालांकि उनकी हालत सामान्य है। उन्हें एयरलिफ्ट किया जा रहा है। घटनास्थल से एक इंसास राइफल, 5 एके-47 राइफल, एक लाइट मशीनगन, कार्बाइन समेत अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। छत्तीसगढ़ में इस साल की यह सबसे बड़ी मुठभेड़ बताई गई है, जिसमें इतनी बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए हैं।

इस वर्ष 43 नक्सली हुए ढ़ेर

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष एक जनवरी से अब तक पुलिस और नक्सलियों के बीच प्रदेश में करीब 28 मुठभेड़ और 74 नक्सल संबंधी घटनाएं हुई हैं, जिनमें 43 नक्सली मारे जा चुके हैं। बस्तर संभाग के सात जिलों में से बीजापुर में सबसे अधिक मुठभेड़ हुई है।

Category