
घटना 1. यात्री बस ने बाइक सवार 3 लोगों को रौंदा, दो लोगों की मौके पर गई जान, एक गंभीर…
घटना 2. तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, 2 महिलाओं की गई जान, कई घायल…
घटना 3. बच्चों से भरी स्कूल वैन में लगी आग, तीन बच्चे झुलसे, चालक मौके से फरार…
जांजगीर-चाम्पा/ बेमेतरा/ बिलासपुर (khabargali)
छत्तीसगढ़ में तेज रफ़्तार वाहनों से आज 4 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हो गए हैं, वहीँ एक अन्य घटना में बच्चों से भरी स्कूल वैन में लगी आग, तीन बच्चे झुलस गए हैं।
घटना - 1

जांजगीर-चाम्पा। जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम खरौद के मेन रोड में एक यात्री बस ने बाइक सवार 3 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। शिवरीनारायण थाना प्रभारी अशोक द्विवेदी ने बताया कि बाइक सवार तीनों व्यक्ति बलौदाबाजार जिले के अमलीडीह गांव के रहने वाले हैं। तीनों बाइक में सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी खरौद के बस स्टैंड के आगे मोड़ पर शिवरीनारायण रोड में बस ने बाइक सवार तीनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में 2 व्यक्ति की मौत हो गई है, 1 गंभीर रूप से घायल है। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं बस जब्त कर चालक के खिलाफ कार्रवाई की है।
घटना- 2

बेमेतरा। जिले के साजा थाना क्षेत्र के ग्राम बीजागोड़ में एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को पीछे से ठोकर मार दिया। ठोकर इतना जबरदस्त था कि ट्रैक्टर पलट गई। इस हादसे में 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 10 लोग घायल हुए हैं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का उपचार जारी है। कुछ घायलों की स्थिति को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। बता दें कि ट्रैक्टर में सवार सभी महिलाएं खेती किसानी के काम में जा रहे थे, तभी ग्राम बीजागोड़ में ट्रैक्टर को पीछे से ट्रक ने जबरदस्त ठोकर मार दी। जिससे ट्रैक्टर अनबैलेंस होकर के पलट गई और ट्रैक्टर में सवार दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। वहीं 10 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए साजा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं हादसे के बाद भाग रही ट्रक को पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया।
घटना - 3

बिलासपुर। जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र में आज सुबह गुरूद्वारा रोड में स्कूली बच्चों से भरी वैन में आग लग गई। इस हादसे में तीन बच्चे झुलस गए। बच्चों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं मौके से चालक फरार है। बता दें कि आज सुबह आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल के 6 बच्चे वैन में सवार होकर स्कूल जा रहे थे। तभी गुरूद्वारा रोड पर अचानक वैन में आग लग गई। आग लगने से मौके पर चीख पुकार शुरू हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पानी डालकर आग पर काबू पाया। इस हादसे में तीन बच्चे झुलस गए, जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। वहीं चालक फरार है। आशंका जताई जा रही है, शार्ट सर्किट के चलते आग लगी होगी।
- Log in to post comments