CORONA BREAKING: छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में कोरोना के 105 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या हुई 1550

Corona virus, chhattisgarh, khabargali

देश में मरीजों की संख्या 3 लाख 08 हजार 993 वहीं 8884 की हुई मौत

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में कोरोना मीटर तेजी से बढ़ रहा है। अभी देर रात कोरोना के 38 नए मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं आज शाम तक राज्य में आज 67 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई थी। आज कुल 105 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

यहां मिले नए मरीज

अभी अभी रायपुर में 11, महासमुंद में 8, दुर्ग में 6, राजनंदगांव में 4, बलौदाबाजार में 4, जांजगीर चांपा में 3, बेमेतरा में 1, धमतरी में 1 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं आज शाम तक सर्वाधिक मरीज कोरबा में 13 नये पॉजेटिव केस सामने आये हैं। बेमेतरा में 10, राजनांदगांव व बलौदाबाजार से 9, बिलासपुर में 8, कबीरधाम में 5, रायपुर 4, दुर्ग व बलरामपुर में 3-3, दंतेवाड़ा 2, और कोरिया में 1 मरीज की पुष्टि हुई है।

नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1550 हो गई है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 875 हो गई है। जिसमें 637 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जबकि कोरोना से प्रदेश में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में मरीजों की संख्या 3 लाख पार

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या तीन लाख के पार जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 11458 कोरोना के नए मामले सामने आए और 386 मौत हुईं हैं. देश में लगातार 9 दिनों से 9,500 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 3 लाख 08 हजार 993 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 8884 की मौत हो चुकी है, जबकि एक लाख 54 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.

दुनिया में चौथा सबसे प्रभावित देश

अमेरिका, ब्राजील, रूस के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत चौथे स्थान पर आ गया है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत ने शुक्रवार को ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया. भारत से अधिक मामले अमेरिका (2,116,672), ब्राजील (829,902), रूस (511,423) में हैं.

मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में तीसरे नंबर पर

वहीं भारत में मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है. अमेरिका और ब्राजील के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले भारत में दर्ज किए गए है।

Related Articles