
किसने दी अनुमति ?.. कटघरे में आया प्रशासन
रायपुर (khabargali) राजधानी के सड्डू में स्थित अंबूजा मॉल के मॉल के TMC और EDL पब में बुधवार देर रात शराब पार्टी की शिकायत पर पुलिस ने छापा मारा । चर्चा है कि गाने में डांस और जाम छलकाई जा रही थी। मुंबई से बार बालाओं को बुलाया गया था। जब पुलिस ने मॉल के पब में दबिश दी उस समय वहां पर डिनर चल रहा था । आपको बता दें कि पब बंद था उसके बाद भी बिना लाइसेंस के शराब पिलाई जा रही थी । हालांकि पब के मैनेजर राम दत्त शर्मा ने बताया कि डेढ साल से पब बंद है इसमें काम चल रहा है । सप्ताह भर में इसे शुरू किया जाएगा इसलिए परिवार वालो के लिए डिनर रखा गया था उसने कहा कि यहां डांस एवं अन्य तरह का आयोजन नही कराया गया था ।
मामले पर पंडरी थाना प्रभारी याकुब मेनन को जांच के निर्देश दिए गए हैं। मामले की जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अब देखना यह होगा कि पब संचालकों के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है ?
- Log in to post comments