दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कामगार एवं मजदूर दिलाएंगे कांग्रेस को जीत - आलोक पांडे

Alok pandey

असंगठित कामगार कांग्रेस जन चौपाल के माध्यम ग्रामीणों में जागरूकता के साथ प्रत्याशी के पक्ष में बना रहे माहौल

जगदलपुर (khabargali)असंगठित कामगार कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडे एवं अन्य पदाधिकारियों का जगदलपुर पहुंचने पर बस्तर संभाग के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जगदलपुर एवं चित्रकूट में भव्य स्वागत किया गया । जगदलपुर से चित्रकूट मार्ग से होते हुए दंतेवाड़ा विधानसभा के सुदूर क्षेत्रों में लगातार जन चौपाल लगाकर कामगारों एवं मजदूरों को सरकार से बनाई गई उनके लिए नीतियां एवं योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की प्रक्रिया जारी है। आलोक पांडे दंतेवाड़ा में होने वाले उपचुनाव में प्रचार के लिए बस्तर प्रवास पर अपने सहयोगियों के साथ चार दिवसीय प्रवास पर पहुंचे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में जन चौपाल लगने से कामगारों एवं मजदूरों का जहां हौसला बढ़ रहा है वहीं असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस की टीम के पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया जा रहा है। दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ असंगठित कामगार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आलोक पाण्डेय 09 सितम्बर से 12 सितम्बर तक चार दिवसीय दंतेवाड़ा क्षेत्र में दौरा करते हुए कई ग्रामीण क्षेत्रों में जन चौपाल लगाकर मजदूरों की समस्याएं सुनी और सरकार से मजदूरों के लिए बनाई गई नीतियों के संबंध में जानकारी देते हुए विभिन्न योजनाओं के बारे में बताते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए निवेदन किया। बस्तर संभाग में लंबे समय से असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस के द्वारा मजदूरों के हित में लगातार चलाए जा रहे अभियान और जन चौपाल के माध्यम से उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पहल की जा रही है जिसके तहत सभी मजदूरों का श्रम कार्ड एवं शासन से मजदूरों को मिलने वाली तमाम योजनाओं की जानकारी दी जा रही है जिससे कि मजदूरों का भविष्य संवर सके। दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए प्रचार-प्रसार हेतु चार दिवसीय प्रवास पर पहुंचे आलोक पांडे के साथ रायपुर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ बस्तर दंतेवाड़ा बीजापुर जिले के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता डोर टू डोर पहुंचकर ग्रामीण क्षेत्रों में जन चौपाल लगाकर मजदूरों के लिए सरकार से बनाई गई योजनाओं से अवगत कराते हुए अधिक से अधिक इन योजनाओं का लाभ कामगारों एवं मजदूरों तक पहुंचाने के लिए जागरूक किया जा रहा है और काफी संख्या में ग्रामीण इस जन चौपाल में सम्मिलित होकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं वही शासन से मिलने वाली सुविधाओं से अवगत होकर ग्रामीण काफी खुश नजर आ रहे हैं। लंबे समय से क्षेत्र में मजदूरों के भुगतान नहीं होने और कई तरह की समस्याएं सामने होने की लगातार शिकायतों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी के द्वारा असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेश विंग की स्थापना की गई तभी से प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडे के नेतृत्व में निरंतर जन चौपाल लगाकर कामगारों एवं मजदूरों की समस्याओं से अवगत होते हुए उन्हें शासन की योजनाओं की जानकारी देकर अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए समझाइश देते हुए प्रेरित किया जा रहा है। अखिल भारतीय असंगठित कामगार मजदूर कॉन्ग्रेस के द्वारा दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के तहत तीसरे दिन बचेली एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जन चौपाल का कार्यक्रम निर्धारित है अखिल भारतीय असंगठित कामगार मजदूर कॉन्ग्रेस की टीम दिन रात ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर जन चौपाल के माध्यम से जहां एक तरफ कामगारों एवं मजदूरों को जागरूक कर रही है वहीं कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने दिन रात प्रयास जारी है।