डॉ. सुनील कालड़ा 210 ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की निशुल्क लिंग परिवर्तन सर्जरी के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से सम्मानित

El Dr. Sunil Kalra, cirujano plástico y cosmético, recibió el Libro de Oro de los Récords Mundiales por la cirugía de cambio de sexo gratuita de 210 personas transgénero en Raipur, Chhattisgarh Khabargali.

रायपुर (खबरगली) रायपुर के विख्यात  प्लास्टिक एवं कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. सुनील कालड़ा को 210 ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की निशुल्क लिंग परिवर्तन सर्जरी करने के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से सम्मानित किया गया । डॉ. कालड़ा को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की प्रमुख श्रीमती सोनल शर्मा के साथ प्रदान किया गया । यह छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है।

 डॉ. कालड़ा पूर्व में भी दो बार 2017 एवं 2010 में वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुके हैं। अब उन्होंने 210 ट्रांसजेंडर व्यक्तियों का लिंग परिवर्तन करने के लिए निशुल्क सर्जरी करने का रिकॉर्ड बनाया है। इसके लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम ने उनसे सभी सर्जरी के फोटोग्राफ्स और डॉक्यूमेंट्स हासिल किए तथा एक टीम ने सर्जरी से लाभ ले रहे मरीजों से मुलाकात भी की। उसके बाद गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम ने उन्हें प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

डॉ. कालड़ा को इसका प्रमाणपत्र मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की प्रमुख श्रीमती सोनल शर्मा के साथ प्रदान किया गया। श्री साय ने डा कालड़ा को शुभकामनाएं दीं और उनके कार्यों की प्रशंसा की। डॉ. कालड़ा ने 210 ट्रांसजेंडर व्यक्तियों का लिंग परिवर्तन करने के लिए निशुल्क सर्जरी की।

इसके पहले डॉक्टर डॉ कालड़ा कई निशुल्क सर्जरी अभियान चला चुके हैं खासकर दीपावली और होली के अवसर पर गरीब मरीजों के लिए निःशुल्क सर्जरी कैंप आयोजित करते हैं। सर्जरी की विशेषज्ञता के चलते देश के अन्य महानगरों में भी उन्हें आमंत्रित किया जाता ह। उन्हें कई संस्थानों से पुरस्कृत किया जा चुका है।

Category