दुर्लभ खगोलीय घटना का शहर ने किया दीदार

Rare Astronomical Phenomena, West Waning Moon, Venus, Saturn, Dialogues of Vidya Bharti, Sanskar Srivastava, Jiwaji Observatory, Ujjain, Scientist Dr. Rajendra Prakash Gupta, Raipur, Chhattisgarh, News, khabargali

कुंभ राशि में चन्द्र संग शुक्र शनि की युति निहारने घरों की छत पर जमा हुए लोग

Rare Astronomical Phenomena, West Waning Moon, Venus, Saturn, Dialogues of Vidya Bharti, Sanskar Srivastava, Jiwaji Observatory, Ujjain, Scientist Dr. Rajendra Prakash Gupta, Raipur, Chhattisgarh, News, khabargali

रायपुर (khabargali) 23 जनवरी की शाम पश्चिम अस्ताचल चंद्रमा शुक्र और शनि एक दूसरे के निकटतम रहे। लोगों ने इस खगोलीय घटना को देखा। 23 जनवरी की शाम ढलते आसमान के दक्षिण पश्चिम कोने यह नजारा दिखाई दिया जिसमें चंद्रमा शुक्र और शनि एक दूसरे के नीचे काफी निकट नजर आ रहे थे। शाम 6 बजे के बाद आपस में मिलते दिखते इन दोनों ग्रह और पृथ्वी के उपग्रह चंद्रमा की युति देखकर लोग दंग रह गए।

विद्या भारती के संवाद प्रमुख संस्कार श्रीवास्तव ने जीवाजी वेधशाला उज्जैन के वैज्ञानिक डा. राजेंद्र प्रकाश गुप्ता से बातचीत की।डा. गुप्ता उन्हें बताया गया कि इसका कनेक्शन ज्योतिष से भी है। 23 जनवरी को द्वितीया तिथि थी। सायन गणना के अनुसार चंद्रमा कुंभ राशि में 27 अंक 02 कला पर रहा। उसकी चमक 16 अंश 59 कला दक्षिण पर रही। शुक्र ग्रह कुंभ राशि में 25 अंश 13 कला पर था। उसकी चमक 14 अंश 29 कला दक्षिण रही। शनिदेव भी कुंभ राशि पर 24 अंश 50 कला पर रहे। उनकी चमक 14 अंश 25 कला दक्षिण रही। इस तरह चंद्रमा के नीचे शुक्र शनि नजर आए।

Rare Astronomical Phenomena, West Waning Moon, Venus, Saturn, Dialogues of Vidya Bharti, Sanskar Srivastava, Jiwaji Observatory, Ujjain, Scientist Dr. Rajendra Prakash Gupta, Raipur, Chhattisgarh, News, khabargali

विद्या भारती ने किया प्रचार-प्रसार 

बच्चों में खगोल शास्त्र के प्रति जागरूकता लाने के लिए विद्या भारती ने इसका प्रचार प्रसार किया। प्रदेश के अधिकांश सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के बच्चों को अवगत कराने के लिए इसका खूब प्रचार-प्रसार किया गया था।