
रायपुर (khabargali) एम जी एम स्कूल गायत्री नगर में आज राज्य शासन के आदेशनुसार सादगी पूर्ण माहौल में 75 वां स्वाधीनता दिवस पर्व मनाया गया, स्कूल प्रांगण में एम जी एम स्कूल के केबिनेट एवं शिक्षकों के मध्य शाला की प्राचार्या डॉ लीना आर जेकब ने ध्वजारोहण कर तिरंगा फहराया, राष्ट्रगान एवं भारतमाता एवं वन्देमातरम की जयघोष के साथ शाला में केबिनेट की शाला नायिका ने अपने उध्बोधन में देश की अखंडता एवं प्रगति को बनाये रखने के लिए देश की युवा पीढ़ी को आगे आना होगा, हम युवाओं से देश की प्रगति की नींव हैं, जैसे भगतसिंह, राजगुरु, एवं चंद्रशेखर आज़ाद थे, रामप्रसाद बिस्म्मिल, सुभाष चंद्र बोस, आदि ने देश की आज़ादी में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई अब हम युवाओं का कर्तव्य हैं की हमें उनके इस बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देना हैं , एक सशक्त, एवं आर्थिक, एवं बौद्धिक रूप से संपन्न देश बना हमारा नैतिक जिम्मेदारी हैं, प्राचार्या डॉ लीना आर जेकब ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की आज़ादी के 75 वे वर्ष में शिक्षा का महत्व और भी बढ़ गया हैं और शिक्षक की जिम्म्मेवारी भी, इस अवसर पर शाला की शिक्षकाओं द्वारा राष्ट्रभक्ति गीत की शानदार प्रस्तुति दी.
- Log in to post comments