एशियन म्यू थाई चैंपियनशिप अबूधाबी में मिशा सिन्धु ने भारत के लिए स्वर्ण पदक और प्रांशु साहू ने जीता काँस्य पदक

Asian Mu Thai Championship in Abu Dhabi

भारतीय म्यू थाई टीम में चयनित छ ग के 10 (07 खिलाडी, 03 निर्णायक प्रशिक्षण) खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं

रायपुर (khabargali) यह अत्यंत ही हर्ष का विषय है कि कोरबा छ ग की मिशा सिन्धु ने -48 kg फाइनल में अफगानिस्तान की खिलाड़ी को अंको के आधार पर हराकर भारत के लिए स्वर्ण पदक अर्जित किया वही कोरबा के ही प्रांशु साहू सेमीफाइनल में थाईलैंड के खिलाड़ी से हार गए और काँस्य पदक अर्जित किया। यह प्रतियोगिता म्यू थाई की अंतरराष्ट्रीय संस्था IFMA (OCA & IOC से मान्यता प्राप्त) के तत्वावधान में एशिया की म्यू थाई संस्था FAMA (OCA द्वारा मान्यता प्राप्त) द्वारा आयोजित की जा रही है।
वही छ ग के 03 अधिकारी रेफ़री प्रशिक्षण के अंतिम दौर में है जिसके बाद उन्हें भी अंतरराष्ट्रीय निर्णायक का दर्जा हासिल हो जाएगा।

ये हैं छ ग के खिलाडी-अधिकारी

कोरबा के 03 खिलाड़ी - प्रांशु साहू, कु डिम्पल वैष्णव & कु मिशा सिन्धु और कमलेश देवांगन (रेफ़री)
बालोद के 02 खिलाड़ी - कु टामिन साहू & कु वाणी और कु हरबंश कौर (रेफ़री)
राजनांदगांव से 01 खिलाड़ी - कु संस्कृति रूसिया और प्रणव शंकर साहू (रेफ़री)
दुर्ग से मनीष साहू
 उक्त जानकारी छ ग एमेच्योर म्यू थाई एसो. के महासचिव अनीस मेमन ने दी है।

 

Category