
रामभक्तों ने भगवा ध्वज लहराते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जयघोष किया
रायपुर (khabargali) गायत्री नगर के श्री सिद्धिविनायक शिव साईं हनुमान मंदिर से न्यू गायत्री नगर, पिंकसिटी, सेल टैक्स कालोनी, भावना नगर में श्री राम मंदिर अयोध्या से आए हुए पवित्र पूजित अक्षत कलश को भक्तों के दर्शनार्थ रखा गया फिर वहां से कलश यात्रा निकाली गई ।
इस दौरान अक्षत कलश यात्रा में क्षेत्र के सभी समाज धर्म अनुरागी, धर्म प्रेमी श्री राम दरबार में आकर कलश यात्रा में महिला पुरुष शामिल हो कर श्री राम जन्मभूमि अयोध्या जैसी घरों के आंगन में दिनांक 22 जनवरी 2024 को अपने-अपने घरों के सामने रंगोली डालने और दीप जलाने के लिए संदेश दिए। रामभक्त भगवा ध्वज लहराते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जयघोष के साथ यह यात्रा अपनी पूर्णता को प्राप्त हुई। इस शोभा यात्रा में विधायक पुरंदर मिश्रा और पार्षद रोहित साहू भी शामिल हुए।














- Log in to post comments