गुजराती ब्रह्म समाज के तीसरी बार अध्यक्ष बने कीर्ति व्यास

Kirti Vyas, Mukesh Purohit, Jayant Joshi, Rakesh Joshi, Manish Pandya, Lokesh Vyas, Kaushik Vyas, Neeraj Purohit, Lalit Rawal and Dharmendra Pandya became presidents of Gujarati Brahm Samaj for the third time, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) रविवार को श्री गुजराती ब्रह्म समाज की चुनावी आम सभा संपन्न हुई, जिसमें वरिष्ठ सदस्य एवं महिला मंडल के सदस्य उपस्थित रहे. आम सभा में सर्व सम्मति से आगामी तीन वर्ष के लिये कीर्ति व्यास को तीसरी बार अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया गया. तथा श्री व्यास को चुनाव अधिकारी श्री राकेश दवे ने निर्विरोध निर्वाचित किया. तथा कार्य कारिणी के 9 सदस्यों के लिये मुकेश पुरोहित, जयंत जोशी, राकेश जोशी, मनीष पंड्या, लोकेश व्यास, कौशिक व्यास, नीरज पुरोहित, ललित रावल एवं धर्मेन्द्र पंड्या को निर्वाचित घोषित किया गया.

श्री कीर्ति व्यास ने अपने उद्दबोधन में पूर्व कमेटी का एवं समाज के सभी वरिष्ठ सदस्यों का आभार व्यक्त किया तथा आगामी तीन वर्ष के लिये अध्यक्ष की जिम्मेदारी दिये जाने एवं पुनः विश्वास व्यक्त करने पर आभार प्रगट किया. श्री व्यास ने आगे कहा कि समाज के विकास में समाज के महिला, पुरुष एवं युवा वर्ग का जुड़ाव तथा सहयोग आवश्यक है. एवं आने वाले तीन वर्ष में दया भवन के द्वितीय तल का निर्माण किया जायेगा, जिससे समाज के सभी वर्ग के परिवारों के लिये धार्मिक एवं लग्न प्रसंग, मांगलिक कार्यक्रम के लिये आधुनिक सुविधाओं के साथ भवन उपलब्ध हो सके.

श्री व्यास ने कहा की नई कार्यकारिणी एक साथ मिलकर समाज के विकास के लिये तत्परता से और पूरी जिम्मेदारी से कार्य करेगी. सचिव प्रतिवेदन अशोक त्रिवेदी द्वारा एवं आभार प्रदर्शन हितेश व्यास ने किया.