
खरोरा सड़क हादसे पर विधायक अनुज शर्मा हुए भावुक: बोले— “इस दुःख को शब्दों में व्यक्त करना संभव नहीं”, आधी रात को पहुंचे मौके पर, मुख्यमंत्री ने मुआवजे का किया ऐलान

रायपुर/खरोरा (खबरगली) किसी शायर ने लिखा है - 'हादसे इतने हैं शहर में मेरे, खूं से छपके भी अखबार निकल सकते हैं' ….ये शेर इसलिए यहां लिखा गया है क्योंकि सड़क हादसे बहुत बढ़ रहे हैं जिनकी खबरें मीडिया में लगातार आ रही हैं। तेज रफ्तार ही इन हादसों की वजह होती है। कल बीता रविवार तो प्रदेश में हादसों का ही दिन रहा। पर बड़ी दुर्घटना की बात करें तो खरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगोली-सारागांव मार्ग पर बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया। ग्राम बाना से चटौद लौट रहे लोगों से भरी माजदा वाहन की एक तेज रफ्तार ट्रेलर से टक्कर हो गई। रात करीब 12 बजे हुई इस घटना में 17 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा देर रात घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया। घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया। मौके की भयावहता पर विधायक शर्मा भावुक हो गए और उन्होंने कहा— “इस दुःख को शब्दों में व्यक्त करना संभव नहीं है। मैं सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा हूं। इस कठिन समय में हम सब एकजुट होकर इन परिवारों का संबल बनेंगे। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले।”
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी हादसे की सूचना पाते ही अधिकारियों को फोन कर उचित निर्देश दिए, उन्होंने इस हृदयविदारक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ हर कदम पर खड़ी है। उन्होंने घोषणा की कि मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। साथ ही घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था भी की जाएगी। इस भीषण हादसे ने छत्तीसगढ़ के जनमानस को गहरे दुःख में डुबो दिया है। प्रशासन ने दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी पीड़ित परिवारों तक राहत शीघ्र पहुंचाई जाए।
- Log in to post comments