हर वार्ड के लिए बनेगा एक्शन प्लान : सड़क, नाली, सरकारी भवन, उद्यान आदि सुविधाओं का होगा पूरा खाका तैयार

Action plan will be made for every ward: Complete blueprint of facilities like roads, drains, government buildings, gardens etc. will be prepared. Many important decisions were taken in the first MIC meeting chaired by Mayor Meenal... Commercial complex and electronic market will be built in this area of ​​Raipur, Raipur, Chhattisgarh Khabargali

महापौर मीनल की अध्यक्षता में पहली MIC बैठक में हुए कई अहम फैसले...रायपुर के इस इलाके में बनेगा कमर्शियल कांप्लेक्स और इलेक्ट्रॉनिक मार्केट

रायपुर (खबरगली) महापौर मीनल चौबे की अध्यक्षता में गुरुवार को एमआईसी की पहली बैठक हुई। इस दौरान शहर में व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के मद्देनजर नगर निगम जल्द ही शंकर नगर में भव्य कमर्शियल कांप्लेक्स और डूमरतराई में इलेक्ट्रॉनिक मार्केट बनाने का फैसला लिया है। एमआईसी की बैठक में इन दोनों योजनाओं को 225.71 करोड़ रुपए के बजट के साथ मंजूरी दी गई। इसके अलावा 167 करोड़ 44 लाख रुपए के बॉन्ड जारी करना भी तय किया गया। शहर के सभी 70 वार्डों में वार्ड एक्शन प्लान बनाने के लिए कंसलटेंट नियुक्त करने की भी मंजूरी दी गई।

बॉन्ड जारी कर होगी फंडिंग!

महापौर मीनल ने सभी 14 एमआईसी सदस्यों के साथ 2025-26 के बजट पर भी चर्चा की। नगर निगम ने बांड जारी करने की प्रक्रिया लगभग पूरी कर रही है। एमआईसी में मंजूरी के बाद सामान्य सभा में स्वीकृत होते ही मंजूरी के लिए शासन को जाएगा। वहां से हरी झंडी मिलते ही निगम के बॉन्ड बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में पंजीबद्ध हो जाएंगे। बांड की रकम का उपयोग नगर निगम दोनों प्रोजेक्ट के लिए किया जाएगा। एमआईसी की पहली बैठक की अध्यक्षता कर रही महापौर मीनल ने कहा कि हमें दोनों प्रोजेक्ट के लिए जितनी रकम की जरूरत होगी, हम उतनी ही रकम के बांड जारी करेंगे। हमारे प्रोजेक्ट और काम के आधार पर लोगों का बांड पर भरोसा होगा। तब शेष बांड जारी कर अन्य प्रोजेक्ट पर खर्च करेंगे।

70 वार्डों के लिए बनेगा एक्शन प्लान

 नगर निगम शहर के सभी 70 वार्डों के लिए अगले पांच से दस साल का एक्शन प्लान तैयार करना चाहता है। हर वार्ड में सड़क, नाली, सरकारी भवन, उद्यान इत्यादि सुविधाएं कैसी होनी चाहिए और क्या मूलभूत विकास तथा बदलाव की जरूरत है, इसका पूरा खाका तैयार किया जाएगा। निगम की एमआईसी ने गुरुवार को एक्शन प्लान के लिए कंसलटेंट नियुक्त करने के लिए प्रपोजल मंगाने की स्वीकृति दी।

बजट पर मेयर का अनुमोदन

 गुरुवार को एमआईसी की बैठक में महापौर मीनल चौबे ने बजट पर सभी एमआईसी सदस्यों के साथ चर्चा की। एमआईसी में पास होने के बाद जल्द ही सामान्य सभा में बजट पेश होेगा। फिलहाल तारीख तय नहीं हो पाई है। सभापति सूर्यकांत राठौर ने कहा कि महापौर ने जानकारी दी है कि एमआईसी में स्वीकृति के साथ ही बजट का अनुमोदन हो गया है। मेयर के अनुमोदन के बाद निगम कमिश्नर को अपने हस्ताक्षर के साथ नोटशीट भेजनी होगी।

Category