Action plan will be made for every ward: Complete blueprint of facilities like roads

महापौर मीनल की अध्यक्षता में पहली MIC बैठक में हुए कई अहम फैसले...रायपुर के इस इलाके में बनेगा कमर्शियल कांप्लेक्स और इलेक्ट्रॉनिक मार्केट

रायपुर (खबरगली) महापौर मीनल चौबे की अध्यक्षता में गुरुवार को एमआईसी की पहली बैठक हुई। इस दौरान शहर में व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के मद्देनजर नगर निगम जल्द ही शंकर नगर में भव्य कमर्शियल कांप्लेक्स और डूमरतराई में इलेक्ट्रॉनिक मार्केट बनाने का फैसला लिया है। एमआईसी की बैठक में इन दोनों योजनाओं को 225.71 करोड़ रुपए के बजट के साथ मंजूरी दी गई। इसके अलावा 167 करोड़ 44 लाख रुपए के बॉन्ड जारी करना भी तय किया