इस महीने से शुरू होंगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं, जानिए कब आएगी डेटशीट

CBSE board exams will start from this month, know when the date sheet will come, CBSE 10th and 12th board exams will start from February 15, Khabargali

नई दिल्ली (खबरगली) सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए आवेदन मांगे गए थे। आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 अक्टूबर थी। वर्ष 2025 में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं में करीब 44 लाख से अधिक छात्रों के बैठने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में छात्रों को बेसब्री से डेटशीट का इंतजार है।

कब जारी होंगे डेटशीट

पिछले सालों का ट्रेंड देखें तो सीबीएसई बोर्ड एग्जाम के करीब 2 महीने पहले डेटशीट जारी करता है। ऐसे में उम्मीद है कि दिसंबर महीने में सीबीएसई की ओर से 10वीं-12वीं के लिए डेटशीट जारी कर दिया जाए।

स्कूलों को जरूरी निर्देश

बोर्ड परीक्षा को लेकर इस बार सीबीएसई ने जरूरी निर्देश जारी कर दिया है। 2025 में होने वाली बोर्ड परीक्षा कड़ी निगरानी में होगी। एग्जाम हॉल में सीसीटीवी कैमरा से निगरानी रखी जाएगी। साथ ही रिकॉर्डिंग भी किया जाएगा। सीबीएसई ने हाल ही में नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी थी।