कांग्रेस के नए अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर को , 19 को फैसला

Election of new president of Congress, Congress Working Committee, CWC, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi, part of G-23, Anand Sharma, former Prime Minister Manmohan Singh, Central Election Authority, Madhusudan Mistry, KC Venugopal, Jairam Ramesh, Mukul  Wasnik, P Chidambaram, Ashok Gehlot, Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel, Khabargali

CWC में इलेक्शन शेड्यूल की घोषणा

नई दिल्ली (khabargali) कांग्रेस में जल्द ही नया अध्यक्ष चुना जाने वाला है. पार्टी ने ऐलान किया है कि नए अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर होगा. 19 अक्टूबर को काउंटिंग होगी. चुनावी शेड्यूल के मुताबिक, 22 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. 24 सितंबर तक नॉमिनेशन किया जा सकता है. 30 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस लिया जा सकता है. पार्टी ने ये फैसला वर्किंग कमेटी की मीटिंग में लिया है.

ऑनलाइन बैठक दोपहर 3.30 बजे सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई इस दौरान राहुल और प्रियंका भी उपस्थित थे. सोनिया इस समय हेल्थ चेकअप के सिलसिले में विदेश में हैं . बता दें कि कांग्रेस कार्य समिति (CWC) पार्टी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है. अगले AICC अध्यक्ष के चुनाव के कार्यक्रम को मंजूरी देने के लिए रविवार को वीडियो कॉन्फ्ररेंसिंग के जरिए बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में CWC से जुड़े सभी मेंबर्स ने हिस्सा लिया और फिर चुनाव का शेड्यूल तय किया गया.

बैठक में ये लोग उपस्थित रहे

CWC की ऑनलाइन बैठक दोपहर 3.30 बजे सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई. सोनिया इस समय हेल्थ चेकअप के सिलसिले में विदेश में हैं. उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी गए हैं. इस बैठक में जी-23 का हिस्सा रहे आनंद शर्मा, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री, केसी वेणुगोपाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश, मुकुल वासनिक, पी चिदंबरम, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल उपस्थित थे.