कांग्रेस की दूसरी सूची में 27 नए चेहरे, 10 विधायकों की टिकट कटी, 7 सीटों पर बना सस्पेंस

27 new faces in the second list of Congress, tickets of 10 MLAs canceled, tickets given to 14 women so far, candidates for 7 seats yet to be announced, Chhattisgarh Assembly Elections 2023, Khabargali

अब तक 14 महिलाओं को दी टिकट

रायपुर (khabargali) कांग्रेस ने लंबी कवायद के बाद बुधवार को 53 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। खास बात ये है कि कई सीटों पर पार्टी ने नए चेहरों पर दांव लगाया है। अब तक घोषित 83 प्रत्याशियों में साहू प्रत्याशियों की संख्या भी अच्छी खासी है। ओबीसी को पार्टी ने खासी तवज्जो दी है। 25 से ज्यादा प्रत्याशी ओबीसी हैं। दूसरी सूची में भी कांग्रेस ने खराब रिपोर्ट के चलते 10 मौजूदा विधायकों की टिकट काट दी है। वहीं 27 नए चेहरों को मौका दिया है। दूसरी सूची में कांग्रेस ने 10 महिलाओं को मैदान में उतारा है। वहीं अब तक घोषित 83 सीटों में 14 महिलाओं को टिकट दी गई है।

पहली बार इन्हें मिला कांग्रेस का टिकट

 मनेंद्रगढ़ से रमेश सिंह, प्रतापपुर से राजकुमरी मरवाई, रामानुजगंज से डॉ. अजय तिर्की, कोटा से अटल श्रीवास्तव, मुंगेली से संजित बैनर्जी, अकलतरा से राघवेंद्र सिंह, जांजगीर चांपा से व्यास कश्यप, बिलाईगढ़ से कविता प्रान लहरे, बलौदाबाजार से शैलेष त्रिवेदी, रायपुर ग्रामीण से पंकज शर्मा, कुरद से तारिणी चंद्राकर, वैशाली नगर से मुकेश चंद्राकर, अहिवारा से निर्मल कोसरे, जगदलपुर से जतिन जायसवाल।

इन विधायकों के टिकट कटे

सर्वे रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस ने अपने 10 विधायकों के टिकट काट दिए है। पहली सूची में 8 विधायकों के टिकट काटे गए थे। मनेंद्रगढ़ डॉ. विनय जायसवाल, रामानुजगंज से बृहस्पत सिंह, सामरी से चिंतामणि महराज, प्रतापुपर से प्रेमसाय सिंह टेकाम, लैलुंगा से चक्रधर सिदार, पाली-तानाखार से मोहित केरकेट्टा, बिलाईगढ़ से चंददेव राय, धरसींवा से अनिता शर्मा, जगदलपुर से रेखचंद जैन की टिकट कट गई है। । ईडी की छापेमारी की वजह से सुर्खियों में आए बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र के विधायक चंद्रदेव राय को भी टिकट गंवानी पड़ी

सिंहदेव के समर्थक जतिन को मिला मौका

 जगदलपुर सीट पर उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के समर्थक जतिन जायसवाल और दीपक बैज के समर्थक मलकीत गेंदू के बीच कड़ा मुकाबला था दोपहर में ये अफवाह उड़ी कि इस सीट से राजीव शर्मा का नाम पार्टी ने तय कर दिया है। राजीव के समर्थकों ने पटाखे फोड़ने चालू कर दिए थे। अब जगदलपुर शहर के महापौर रह चुके जतिन का मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी किरण देव से होगा, जो जतिन की तरह जगदलपुर के महापौर रह चुके हैं।

इन सीटों पर है सस्पेंस

 कांग्रेस की सात सीटों पर अभी प्रत्याशी घोषित नहीं- इनमें रायपुर उत्तर, धमतरी, बैकुंठपुर, सरायपाली, महासमुंद, सिहावा और कसडोल विधानसभा शामिल है। इन सभी विधानसभा में दूसरे चरण में वोटिंग होगी। इनमें धमतरी को छोड़कर सभी सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है।

इन्हें यहाँ से मिली टिकट

बलौदा बाजार- शैलेष नितिन त्रिवेदी, भाटापारा- इंद्रकुमार साव, धरसींवा- छाया वर्मा, रायपुर ग्रामीण- पंकज शर्मा, रायपुर पश्चिम- विकास उपाध्याय, रायपुर दक्षिण- महंत रामसुंदर दास, अभनपुर- धनेन्द्र साहू, राजिम- अमितेश शुक्ल, दुर्ग शहर- अरूण वोरा, भिलाई नगर- देवेन्द्र यादव, वैशाली नगर- मुकेश चंद्राकर, अहिवारा- निर्मल कोसरे, बेमेतरा- आशीष छाबड़ा, जगदलपुर- जतिन जायसवाल, भरतपुर सोनहट- गुलाब सिंह कमरो, मनेन्द्रगढ़- रमेश सिंह, प्र्रेमनगर- खेलसाय सिंह, भटगांव- पारसनाथ रजवाड़े, प्रतापपुर- श्रीमती राजकुमारी मरावी, रामानुजगंज- डॉ. अजय तिर्की, सामरी- विजय पैकरा, लुंड्रा- डॉ. प्रीतम राम, जशपुर- विनय कुमार भगत, कुनकुरी- यूडी मिंज, पत्थलगांव- रामपुकार सिंह, लैलुंगा- श्रीमती विद्यावती सिदार, रायगढ़- प्रकाश शक्राजीत नायक, सारंगढ़- श्रीमती उत्तरी जांगड़े, धर्मजयगढ़- लालजीत सिंह राठिया, रामपुर- फूलसिंह राठिया, कटघोरा- पुरूषोत्तम कंवर, पाली तानाखार- श्रीमती दुलेश्वरी सिदार, मरवाही- केके ध्रुव, कोटा- अटल श्रीवास्तव, लोरमी- थानेश्वर साहू, मुंगेली- संजीत बैनर्जी, तखतपुर- डॉ. रश्मि आशीष सिंह, बिल्हा- सियाराम कौशिक, बिलासपुर- शैलेष पांडे, बेलतरा- विजय केशरवानी, मस्तुरी- दिलीप लहरिया, अकलतरा- राघवेन्द्र सिंह, जांजगीर चांपा- व्यास कश्यप, चंद्रपुर- रामकुमार यादव, जैजेपुर- बालेश्वर साहू, पामगढ़- शेषराज हरबंश, बसना-देवेन्द्र बहादुर सिंह, खल्लारी- द्वारिकाधीश यादव, बिलाईगढ़- कविता प्राण लहरे, बिंद्रानवागढ़- जनक लाल ध्रुव, कुरूद- श्रीमती तारिणी चंद्राकर, संजारी बालोद- श्रीमती संगीता सिन्हा, गुंडरदेही- कुंवर सिंह निषाद

Category