UP के CM बने योगी आदित्यनाथ

Lucknow, Ekana Stadium, Yogi Adityanath, Chief Minister for the second time, Keshav Prasad Maurya, Brajesh Pathak Deputy CM, Prime Minister Narendra Modi, Home Minister Amit Shah, BJP President JP Nadda, Defense Minister Rajnath Singh, Khabargali

2 डिप्टी CM, 16 कैबिनेट मंत्री, 14 स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्य मंत्री, देखें लिस्ट

केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक बने डिप्टी CM

लखनऊ (khabargali) लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हजारों लोगों की मौजूदगी में योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.योगी उनके अलावा केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. मुख्यमंत्री के अलाव कुल 52 मंत्री ने शपथ ली. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शपथ दिलाई, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत 12 प्रदेशों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे.

16 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्य मंत्री बनाए गए हैं. निवर्तमान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थनाथ सिंह, मुकुट बिहारी वर्मा को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई है.

ये बने कैबिनेट मंत्री

राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल और संजय निषाद , भूपेंद्र चौधरी, अनिल राजभर, नंद गोपाल नंदी, जितिन प्रसाद , बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह और धर्मपाल सिंह , सुरेश खन्ना, सूर्य प्रताप शाही और स्वतंत्र देव सिंह ने शपथ ली. राज्य मंत्री रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दानिश आजाद अंसारी और विजय लक्ष्मी गौतम, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्ला और राकेश राठौर गुरू, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक और सुरेश राही , अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद और मनोहर लाल मन्नू कोरी , मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटिक, संजीव गोंड और बलदेव सिंह ओलख ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली.

स्वतंत्र प्रभार

अरुण कुमार सक्सेना और दयाशंकर मिश्र दयालु , जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप और दिनेश प्रताप सिंह , गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति और असीम अरुण , नितिन अग्रवाल, कपिल देव अग्रवाल, रवीन्द्र जायसवाल और संदीप सिंह ने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की शपथ ली.

ये चुके इस बार

दिनेश शर्मा, सतीश महाना, रमापति शास्त्री, जय प्रताप सिंह, श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थनाथ सिंह, मुकुट बिहारी वर्मा,आशुतोष टंडन, महेंद्र सिंह, रामनरेश अग्निहोत्री को कैबिनेट में जगह नहीं दी गई है. इसके अलावा पिछली बार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रहे उपेंद्र तिवारी, स्वाति सिंह, नीलकंठ तिवारी, सतीश चंद्र द्विवेदी, अशोक कटारिया, श्रीराम चौहान को भी जगह नहीं दी गई है.