केंद्र सरकार के संरक्षण में हो रहा कोरोना वैक्सीन का अवैध कारोबार: मंत्री चौबे

Minister choubey khabargali

रायपुर(khabargali)। प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर मंत्री रविंद्र चौबे ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के संरक्षण में कोरोना वैक्सीन का अवैध कारोबार हो रहा है. वैक्सीन की अलग-अलग कीमतें इसके अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रही है.

केंद्र सरकार को पूरे देश के लिए वैक्सीन नीति में परिवर्तन करना ही होगा. छत्तीसगढ़ को जितने वैक्सीन की जरूरत है, केंद्र सरकार उपलब्ध कराए.

मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि कल हमने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है. केंद्र सरकार से अनुरोध किया है. वैक्सीनेशन की आपूर्ति के लिए टीकाकरण की नीति में बदलाव करना होगा.

वहीं केंद्र पर आरोप लगाते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि देश में कई राज्यों में अलग-अलग क़ीमतें है, जो अवैध रूप से वैक्सीन के व्यापार को बढ़ावा दे रही है. केंद्र सरकार का इसको संरक्षण है. अब भी हम मांग करते हैं कि वैक्सीन की नीति को केंद्र सरकार को इस स्पष्ट करना चाहिए, जितना छत्तीसगढ़ को वैक्सीन की ज़रूरत है, उतना उपलब्ध कराना चाहिए.