कोलर के पारलेजी फैक्ट्री के स्थानीय मजदूरों ने शोषण के खिलाफ खोला मोर्चा

Kolar, Trusted Biscuit Brand Parleji, Producer, Shiva Snakes, Aarti Snakes, Workers, Laborers, Exploitation, Chhattisgarh Revolution Army, Khabargali

2 दिसम्बर को होगा जबर आन्दोलन : भूपेन्द्र निर्मलकर

रायपुर (khabargali) राजधानी रायपुर से लगे ग्राम कोलर स्थित विश्वसनीय बिस्किट ब्राण्ड पारलेजी के निर्माता शिव स्नेक्स और आरती स्नेक्स में स्थानीय मजदूरों के साथ शोषण एवं दुर्व्यवहार कोई पुरानी बात नहीं। आए दिन स्थानीय मजदूरों को बिना किसी कारण के काम पर से निकाल देनें एवं उसके स्थान पर दिगर राज्य से मजदूरों को लाकर काम देनें की शिकायत आती रही है। विगत दो साल से स्थानीय मजदूरों एवं प्रबंधको के बीच समन्वय साधने की छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना की पहल को पबंधकों द्वारा नजर अंदाज कर बाहरी मजदूरों को अधिक से अधिक संख्या में लाकर काम कराना शुरू कर दिया गया।

शोषित स्थानीय मजदूर ने छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना से मिलकर प्रबंधन के इस नीति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, जिसका बैठक 22 नवम्बर 2020 को कोलर गाँव के शीतला तरिया के पास सम्पन्न हुआ जिसमें सैंकड़ो स्थानीय मजदूर शामिल हुए। बैठक में पहुँचे छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के रायपुर जिला संयोजक धनुक लाल साहू, जिला उपाध्यक्ष भूपेन्द्र निर्मलकर, धीरेन्द्र साहू व संगठन मंत्री मोनी कठोतरे व सेनानीयों ने मिलकर आन्दोलन की रूपरेखा तैयार की व 2 दिसम्बर 2020 को आन्दोलन में शामिल होने आस-पास के सभी गाँवों के लोगों व जनप्रतिनिधियों को आह्वान किया।

Image removed.

 

Category