करबला के शहीदों की याद' में हैदरी ब्लड ग्रुप की ओर से भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन

In memory of the martyrs of Karbala, a grand blood donation camp was organized by Haidri Blood Group. Youth, men and women along with people of other religions also participated enthusiastically in blood donation., Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

युवाओं, पुरुषों और महिलाओं ने के साथ साथ अन्य धर्मों के लोगो ने भी रक्तदान में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

172 लोगो ने किया रक्तदान जिसमे 25 महिलाएं भी हुई शामिल

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार 29 जून को भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। करबला के शहीद हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की याद में युवाओं, महिलाओं समेत मानवता प्रेमियों ने धर्म और जाति से ऊपर उठकर ब्लड डोनेट किया।*इमाम हुसैन अ.स. को श्रद्धांजलि देते हुये हिन्दू भाइयो एस एल लावण्या, किशन ठाकुर ने भी रक्तदान किया ।इस शिविर में 172 लोगों ने रक्तदान किया है। रायपुर के मोमिन पारा स्थित हैदरी इमामबाड़ा में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चला। जिसमें कुल 172 लोगों ने रक्तदान किया जिसमे 25 महिलाये भी शामिल है।

In memory of the martyrs of Karbala, a grand blood donation camp was organized by Haidri Blood Group. Youth, men and women along with people of other religions also participated enthusiastically in blood donation., Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

इमाम हुसैन ने महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए समानता के अधिकार और कर्तव्यों की बात की थी। उसी से प्रेरित होकर इस इस शिविर में महिलाओं का भी अभूतपूर्व उत्साह देखा गया। इमाम हुसैन इंसाफ और इंसानियत के भी तरफदार रहे, यहीं वजह है कि उनसे मोहब्बत करने वाले, उनके मानने वाले, याद मनाने वाले अन्य धर्मों के लोगों ने भी बढ़ चढ़कर रक्तदान किया और करबला के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। शिविर की सफलता में बिलासा ब्लड सेंटर का भरपूर सहयोग मिला, जिसकी समाज के लोगों ने जमकर तारीफ की।

आयोजकों ने बताया कि ब्लड कैंप का आयोजन पिछले चार सालों से किया जा रहा है। क्यों कि देश और दुनिया में हर साल लाखों मरीजों की मौत सिर्फ इसलिए हो जाती है, क्योंकि उन्हें समय पर उनके ग्रुप का खून नहीं मिल पाता है। इसलिए इस रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। ताकि जरूरतमंद लोगों की जान बच सके और यही इमाम हुसैन के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। वहीं आयोजनकर्ता हैदरी ब्लड ग्रुप ने भविष्य में भी इस तरह के जनहितकारी कार्यक्रम करने का प्रण लिया है। साथ ही शिविर में आये समाज के गणमान्य नागरिकों और सभी के जन सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया है।

Category