कविताओं द्वारा दिया गया " नो टू  प्लास्टिक" का संदेश

raag, no plastic
Image removed.

टाउन हॉल में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, नगर निगम व राग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में कवि सम्मेलन का आयोजन

रायपुर (खबरगली)  प्रतिबंधित प्लास्टिक से रायपुर शहर को मुक्त करने शहर में संचालित जन अभियान के अंतर्गत आज रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, नगर निगम व राग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन टाउन हॉल में किया गया । पावस प्रसंग श्रृंखला के अंतर्गत टाउन हॉल में आयोजित यह कार्यक्रम 12 अक्टूबर  शाम 7:30 बजे से नगर की उदीयमान बाल कवयित्री भव्या सूर्या के द्वारा देवी आराधना से आग़ाज़ किया गया, तत्पश्चात रामेश्वर वैष्णव, अनिलकांत बख़्सी, आलोक शर्मा, कृष्ण भारती, सुखनवर हुसैन, दिनेश दिव्य, राजेंद्र मौर्य, रमेश विश्वहार, किशोर तिवारी ने अपनी रचनाएँ पढ़ी । कार्यक्रम का संचालन कवि मनोज शुक्ला द्वारा किया गया। 

रमेश विश्वहार, गीतकार ,रायपुर

गर संसार बचाना है तो प्लास्टिक उपयोग बंद करें, 
पर्यावरण सुरक्षित होगा आओ प्लास्टिक का ही अंत करें ।
बाजार निकलो तो कपड़े के ही थैले,
धुल जाएगा घर में ही गर हो जाए मैले ।।

अनिल कान्त बख़्शी ,राजनांदगाँव

घर मे सफाई हो
नगर मे सफाई हो
प्रदेश ये हमारा खुद ही
सॅवर जाएगा
करे बायकाट
प्लास्टिक का अगर हम
देश ये हमारा खुद ही
निखर जाएगा

किशोर तिवारी, भिलाई

प्रदूषण बैरी ला छेंके बर परही
प्लास्टिक झिल्ली ला फेंके बर परही
जाना हे झोला धर के अब बजार ।
अव अवइया हे देवारी तिहार ।।

आलोक शर्मा, भिलाई की कविता

स्वच्छता में शुद्धता अपनाइए ,
झोला थामिये प्लास्टिक हटाइये,
पर्यावरण की सुरक्षा में
प्रकृति को स्वास्तिक बनाइये।

राजेंद्र मौर्य, बिलासपुर

ली गर तुम्हे चाहिए कुर्बानी तो बे -जुबान बकरा नहीं, 
मेरे देश के बद -जुबान नेताओं की बाली चढ़ाओ, 
सच कहता हू समस्या का हल हो जायेगा, 
मस्तिक से हटेगा मंदिर -मस्जिद सबका हिर्दय ही मंदिर -मस्जिद हो जायेगा l

Image removed.