खेल दिवस पर कांग्रेस ने किया रायपुर के 250 खिलाड़ियों का सम्मान

Sports day, Praveen jain, sports congress, khabargali

नेशनल में मैडल लाने पर रायपुर नगर निगम द्वारा 50 हजार नगद राशि दी जायेगी

रायपुर (khabargali)छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के तत्वाधान में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचंद तथा हमारे शहीदों के नाम खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का राजीव भवन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्रदेश भर में 3500 खिलाड़ियों का जिला स्तर पर सम्मान किया गया तथा रायपुर में 250 खिलाड़ियों को राजीव भवन में सम्मानित किया गया।

Image removed.

छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन ने बतलाया कि समारोह में श्री राजेश चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, उन्हें सर्वाेच्च खेल पुरस्कार महात्मा गांधी लाइफटाइम स्पोर्ट्स अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ का अभिनंदन करते हुए संघ के महासचिव श्री गुरु चरण होरा एवं उपाध्यक्ष व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन विनोद चंद्राकर जी मेजर ध्यानचंद खेल पुरस्कार दिया गया।

Image removed.

राज्य में खेल को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों को अपने संस्थान में रोजगार मुहैया कराने वाले संस्थान के रूप में श्री शिवम संस्थान के श्री प्रशांत मंत्री जी को शहीद विद्याचरण शुक्ल सम्मान से सम्मानित किया गया। इसी तरह अंतराष्ट्रीय मैडलिस्टों महिला वर्ग को शहीद इंदिरा गांधी खेल पुरस्कार, पुरुष वर्ग में शहीद राजीव गांधी खेल पुरस्कार, राष्ट्रीय खिलाड़ियों को शहीद नादकुमार पटेल व महेन्द्र कर्मा पुरस्कार, प्रशिक्षक, निर्णायक व पत्रकारों को शहीद विद्याचरण शुक्ल खेल अवार्ड, राज्य स्तरीय खिलाड़ियों को शहीद उदय मुदलियार खेल पुरस्कार, जिला स्तर पर शहीद योगेंद्र शर्मा खेल पुरस्कार व सैकड़ो की संख्या में खिलाड़ियों झीरम घाटी शहीद सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया।

Image removed.

कार्यक्रम में श्री चंद्रशेखर शुक्ला महामंत्री छत्तीसगढ़ कांग्रेस द्वारा अध्यक्षता की गई तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती किरणमई नायक व रायपुर महापौर श्री एजाज ढेबर उपस्थित रहे, श्री ढेबर ने घोषणा की है कि शहर का जो भी खिलाड़ी राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय खेलों में मेडल लेकर आता है उसे रायपुर नगर निगम की ओर से ₹50000 राशि का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर प्रवीन जैन ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के पदधिकारीगणों से मांग करते हुए ओलंपिक संघ में अधिक से अधिक खिलाड़ियों को शामिल करने तथा महिलाओं को विशेष अवसर प्रदान किए जाने की मांग रखी, जिसका श्री गुरु चरण होरा महासचिव ओलंपिक संघ द्वारा समर्थन किया गया।

Image removed.Image removed.Image removed.

इस अवसर पर प्रवीण जैन द्वारा या घोषणा की गई कि जिस प्रकार श्री शिवम संस्थान अपने संस्थान में खिलाड़ियों को रोजगार प्रदान करके उन्हें ट्रेनिंग आदि प्रदान करता है तथा खेल के लिए राष्ट्रीय स्तर तक भेजता है उसी प्रकार प्रदेश के सभी प्राइवेट संस्थानों को भी पत्र लिख कर खिलाड़ियों के लिए रोजगार प्रदान करने पहल करेंगे। इस अवसर पर श्री मनोज बोथरा जी राष्ट्रीय कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल महामंत्री, उपाध्यक्ष इमरान खान, .अमरिंदर सिंह, रायपुर जिला महिला विंग से नीलिमा जैन, रायपुर जिला महिला विंग प्रभारी नेहा शल्मन, रायपुर ग्रामीण महिला विंग प्रभारी अनु टिकरिया, प्रीति वर्मा पूजा आदि उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराया।

Image removed.

मुख्यमंत्री जी को कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान समारोह की कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी, उन्हें खेल दिवस पर मोमेंटो देकर किया सम्मानित। मुख्यमंत्री जी ने प्रशंसा की। 

Category