लगातार छठवें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम रहे स्थिर, जानिए शहर में क्या है कीमत

petrolrate

नई दिल्ली(khabargali)। देशभर में आसमान छू चुके पेट्रोल-डीजल के दामों में पिछले 6 दिनों से स्थिरता बनी हुई है। सोमवार को भी तेल की कीमतों में ना तो बढ़ोतरी हुई है और ना ही कटौती। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज भी दामों को स्थिर रखने का फैसला किया है


मार्च में तीन बार घटाए गए पेट्रोल डीजल के दाम

आपको बता दें कि इससे पहले मार्च में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तीन बार कटौती हुई थी। पेट्रोल के दाम 61 पैसे और डीजल के दाम 60 पैसे घटाए गए थे। अब लगातार कई दिनों से कीमत उतनी ही बरकार हैं। जबकि, फरवरी में पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने हाहाकार मचा दिया था। एक महीने में 16 बार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ीं थीं। हालांकि, घटने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम अब भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं।


वैश्विक बाजार में कम हो रहे हैं कच्चे तेल के दाम

कीमतों में कटौती की ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कमजोरी के कारण की जा रही थी। दरअसल, कच्चे तेल की कीमत 64 डॉलर प्रति बैरल पर आ पहुंची थी, जो 71 डॉलर प्रति बैरल की ऊंचाई तक पहुंच गई थी। वहीं, पिछले एक साल में पेट्रोल की कीमतों में 21.58 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई हैं, जबकि डीजल की कीमतों में 19.18 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।

पांच अप्रैल को देश के चार मेट्रो शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं।

शहर पेट्रोल डीजल

दिल्ली 90.56 80.87

मुंबई 96.98 87.96

चेन्नई 92.58 85.88

कोलकाता 90.77 83.75