लोकतंत्र सेनानी संघ व लोकतंत्र प्रहरी छत्तीसगढ़ के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक संपन्न

Meeting of state officials of Loktantra Senani Sangh and Loktantra Prahari Chhattisgarh, Sachchidanand Upasne, National Vice President, Loktantra Senani Sangh, State President Diwakar Tiwari Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सच्चिदानंद ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी

रायपुर (खबरगली) लोकतंत्र सेनानी संघ व लोकतंत्र प्रहरी छत्तीसगढ़ के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर तिवारी के निवास पर संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सच्चिदानंद द्वारा की गई ।बैठक में निर्णय लिया गया कि आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर लोकतंत्र सेनानी संघ के सहयोगी संगठन ,लोकतंत्र प्रहरी, छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश के महाविद्यालयीन छात्रों हेतु" 25 जून "संविधान हत्या दिवस प्रासंगिक क्यों?" इस विषय पर एवं विद्यालयीन विद्यार्थियों हेतु "आपातकाल विस्मृत ना हो।"इस विषय पर निबंध प्रतियोगिता प्रदेश स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

लोकतंत्र प्रहरी के प्रदेश अध्यक्ष विशाल राजहंस ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को अपने महाविद्यालय व विद्यालय के प्राचार्य के सहमति पत्र प्रस्तुत करने होंगे तथा निबंध प्रतियोगिता दिनांक 30 जून 25 तक आयोजित होगी। 30 जून तक सभी प्रतियोगी अपने निबंध प्रदेश कार्यालय "उपासने निवास" प्रोफेसर कॉलोनी, सेक्टर 3, सड़क 3 ,वामन राव लाखे वार्ड क्रमांक 66 के पते पर अग्रेषित करें ।दोनों स्तरों पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले विद्यार्थी विजेताओं को क्रमशः 31 हजार हजार 21हजार व 11 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा तथा अन्य भाव युक्त निबंधों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

बैठक में लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आपातकाल की वर्षगांठ पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आमंत्रण पर उनके निवास पर 26 जून को प्रदेश के लोकतंत्र सेनानी परिवारों, सfत्याग्रहियों को सम्मानित किया जाएगा ।इस आयोजन में लोकतंत्र प्रहरी पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। इस सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित प्रदेश सरकार के समस्त मंत्री गण व निगम आयोग के अध्यक्षों सहित भाजपा के पदाधिकरियों की गरिमामय उपस्थिति में "आपातकाल के 50 वर्ष" एवं "संविधान हत्या दिवस" पर ओजस्वी वक्ताओं के द्वारा विचार व्यक्त किए जाएंगे तथा आमंत्रित अतिथि लोकतंत्र सेनानियों के साथ भोजन भी ग्रहण करेंगे ।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि लोकतंत्र सेनानी संघ द्वारा आपातकाल का काला अध्याय कितना क्रूरतापूर्ण था, यह जनमानस को ज्ञात रहे, इस हेतु "आपातकाल का काला इतिहास" पुस्तिका का विमोचन भी किया जाएगा. दिवाकर तिवारी व विशाल राजहंस ने बताया कि लोकतंत्र सेनानी संघ व प्रहरी की प्रदेश व जिला इकाइयों का पुनर्गठन व सदस्यता अभियान व्यापक रूप से प्रदेश स्तर पर व्यापक रूप से चलाया जाएगा।

बैठक में विशेष रूप में प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर तिवारी, प्रहरी के प्रदेश अध्यक्ष विशाल राजहंस, सुहास देशपांडे ,शिरोमणि घोरपडे, राम पाटणकर ,शशांक शुक्ला ,नरेंद्र शर्मा, जगतपति देव, रामावतार यादव, हेमंत देशमुख ,पवन शर्मा ,श्रीमती सीमा शर्मा ,गोवर्धन जायसवाल, दीपक शर्मा ,नंदकिशोर शर्मा ,लक्ष्मी यादव, अनुराधा साहू सहित बड़ी मात्रा में सेनानी उपस्थित थे ।आभार प्रदर्शन प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर तिवारी द्वारा किया गया।