मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने कांकेर, कोंडागांव व नारायणपुर में कोविड-19 की स्थिति और वैक्सीनेशन को लेकर समीक्षा बैठक की

Kondagaon, Kanker and Narayanpur, Public Health Engineering and Village Industries Minister Guru Rudra Kumar, video conferencing, Ankit Anand and in-charge secretary of Kondagaon-Narayanpur district, MD Priyanka Shukla, MD, NHM, Khabargali

कलेक्टर्स समेत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि, समाज प्रमुख, समाज सेवी संगठन एवं व्यापारी संघ के प्रमुख हुए शामिल

Kondagaon, Kanker and Narayanpur, Public Health Engineering and Village Industries Minister Guru Rudra Kumar, video conferencing, Ankit Anand and in-charge secretary of Kondagaon-Narayanpur district, MD Priyanka Shukla, MD, NHM, Khabargali

रायपुर (khabargali) आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने अपने प्रभारी जिले कोंडागांव, कांकेर और नारायणपुर के कलेक्टर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में कोविड-19 की स्थिति और वैक्सीनेशन को लेकर समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने जिले में चल रही कोरोना टेस्टिंग के आंकड़ों व अलक्षणिक मरीजों की ट्रेसिंग के संबंध में चर्चा की।

Kondagaon, Kanker and Narayanpur, Public Health Engineering and Village Industries Minister Guru Rudra Kumar, video conferencing, Ankit Anand and in-charge secretary of Kondagaon-Narayanpur district, MD Priyanka Shukla, MD, NHM, Khabargali

मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्पताल में बेड्स, वेंटिलेटर की संख्या बढ़ाने और ऑक्सिजन सप्लाई की स्थिति पर भी चर्चा की एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने जिलेवार समीक्षा करते हुए संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए आगामी कार्य-योजना पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर भी चर्चा की गई और अधिकारियों को अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। बैठक में कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम के लिए जिले में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी मांगी।

मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने कहा कि नारायणपुर में वैक्सीनेशन की संख्या बढ़ाने की जरूरत है। यहां अन्य जिलों की तुलना में सबसे कम वैक्सीनेशन हुआ है। इसके लिए मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने वैक्सीनेशन की गति को बढ़ाने के लिए तीन दिवस के भीतर जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जहां कोविड-19 के मरीजों की संख्या कम है। वहां जिला प्रशासन निश्चित होकर ना बैठे सतर्क रहें और अन्य जिले से पहुंच रहे लोगों की लगातार जांच करते रहे। इसके साथ जिले के बॉर्डर पर बैरिकेट्स लगाने के भी निर्देश दिए हैं।

Kondagaon, Kanker and Narayanpur, Public Health Engineering and Village Industries Minister Guru Rudra Kumar, video conferencing, Ankit Anand and in-charge secretary of Kondagaon-Narayanpur district, MD Priyanka Shukla, MD, NHM, Khabargali

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में कांकेर कोंडागांव नारायणपुर के अधिकारियों जनप्रतिनिधि प्रमुख समाज सेवी संगठन एवं व्यापारी संघ के प्रमुखों के साथ साथ कांकेर जिले के प्रभारी सचिव अंकित आनंद और कोंडागांव-नारायणपुर जिले के प्रभारी सचिव एवं एनएचएम की एमडी डॉक्टर प्रियंका शुक्ला मौजूद थी।

Category