नवभारत ने जीता उद्घाटन मैच प्रेस क्लब " क्रिकेट मड़ई"

Raipur Press Club, Cricket Madai, Inaugural Match, Navbharat / Chronicle, Kingmaker, Thriller Match, Man of the Match, Winner Team, Sushil Aggarwal, Mayor Ejaz Dhebar, Journalism, Damu Ambedare, Shagufta Sheerin, Sanjay Shukla, Manoj Nayak, Sports Incharge  , Vijay Mishra, Sameer Shukla, Ajay Saxena, Hitesh Mehta, Chandan Sahu, Deepak Singh, Praveen Pathak, Danish Anwar, Chandrashekhar Prasad, Sagar Fricar, Laxman Lekhwani, Lavender Sing Singhotra, Scorer, P Rama Rao Naidu, Akhtar Hussain, Khabargali

रायपुर (khabargali) रायपुर प्रेस क्लब क्रिकेट मड़ई के उद्घाटन मैच मे नवभारत/क्रॉनिकल ने किंगमेकर 11 को एक रोमांचक मैच में 02 रनों से हराया। मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के सुशील अग्रवाल रहे। नेताजी सुभाष स्टेडियम में इंटर प्रेस क्रिकेट प्रतियोगिता " क्रिकेट मड़ई" का उद्घाटन महापौर एजाज़ ढ़ेबर ने किया।

टॉस जीतकर किंगमेकर 11 ने फिल्डिंग का फैसला लिया। नवभारत/क्रॉनिकल के हितेश महेता, दीपक सिंह और सुशील अग्रवाल की शानदार पारियों की बदौलत नवभारत/क्रॉनिकल की टीम ने 03 विकेट खोकर 112 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए किंगमेकर 11 की टीम 04 विकेट खोकर 110 रन ही बना सकी। अंतिम ओवर में मैच काफी रोमांचकारी हो गया था। नवभारत/क्रॉनिकल की टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी बॉलर समीर शुक्ला और अजय सक्सेना ने अच्छा प्रदर्शन किया।

महापौर एजाज़ ढ़ेबर ने क्रिकेट मड़ई के आयोजन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा लॉक डाऊन के बाद प्रेस क्लब का यह आयोजन बेहद सरहानीय है। पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहने वाले सदस्यों को खेल के मैदान में तरोताजा होने का मौका मिल जाता है। इस तरह का आयोजन नियमित रूप से होने चाहिए। केवल सदस्यों के लिए क्रिकेट का आयोजन करना बहुत अच्छी बात है। क्यों कि वरिष्ठ सदस्यों को भी मैदान में उतरने का मौका मिलता है। दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। किसी भी स्पर्धा का इससे रोमांचकारी शुरुआत नही हो सकता।

प्रेस क्लब अध्यक्ष दामु आम्बेडारे, कोषाध्यक्ष शगुफ्ता शीरीन, कार्यकारिणी सदस्य संजय शुक्ला, मनोज नायक, खेल प्रभारी विजय मिश्रा सहित नवभारत/क्रॉनिकल के खिलाड़ी सदस्य चंदन साहू, प्रवीण पाठक, दानिश अनवर, चंद्रशेखर प्रसाद और सागर फ़रिकार सहित बढ़ी संख्या में प्रेस क्लब के सदस्य मौजूद थे। एम्पायरिंग लक्ष्मण लेखवानी और लवेन्दर सिंग सिंघोत्रा ने की। स्कोरर पी रामाराव नायडू और अख्तर हुसैन रहे।

कल 17 जनवरी को हरिभूमि/Inh विरूद्ध फोटोजर्नलिस्ट 11 के बीच मैच खेला जाएगा।

तश्वीरों में आज का मैच

Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.

 

Category
Tags