PM से भूपेश बोले- हमारा राज्य नया, ज्यादा से ज्यादा मदद मिले

Chhattisgarh is connecting with 2-2 Economic Corridor, fate will change, Prime Minister, Science College Ground of Raipur, Bhoomipujan and foundation stone of various central schemes, Prime Minister Narendra Modi, Chief Minister Bhupesh Baghel, Nitin Gadkari, Chhattisgarh, News, khabargali

मुख्यमंत्री ने गडकरी की तारीफ, बोले- जितना मांगते हैं, उससे ज्यादा ही देते हैं

Chhattisgarh is connecting with 2-2 Economic Corridor, fate will change, Prime Minister, Science College Ground of Raipur, Bhoomipujan and foundation stone of various central schemes, Prime Minister Narendra Modi, Chief Minister Bhupesh Baghel, Nitin Gadkari, Chhattisgarh, News, khabargali

रायपुर (khabargali) रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में लोकार्पण-शिलान्यास के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की मौजूदगी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के लिए मदद मांगी है। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के दौरे में आये हैं। प्रभु श्रीराम के ननिहाल और माता कौशल्या की भूमि में मैं उनका स्वागत करता हूँ। प्रधानमंत्री से हम अनेक मंचों में मिलते हैं और नीति आयोग आदि की बैठकों में मिलते हैं। हम मांगे भी करते हैं लेकिन उन्हें और दोहराना नहीं चाहता। मैं गडकरी जी के साथ भी बैठता हूँ जितना मांगते हैं उससे ज्यादा ही देते हैं। हम तो मांगते ही रहेंगे लेकिन और ज्यादा नहीं कहना चाहता हूूँ, फिर भी इतना कहना चाहता हूँ कि हमारा राज्य नवोदित राज्य है इसलिए ज्यादा से ज्यादा मदद हमको मिलती रहे।इससे पहले मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री को स्मृति चिन्ह के रूप छत्तीसगढ़ के कारीगरों द्वारा तैयार अंगवस्त्र और मिलेट्स की टोकरी भेंट की।

Category