राजमाता अहिल्याबाई होलकर पर लिखित कॉमिक्स का हुआ विमोचन

Comics written on Rajmata Ahilyabai Holkar released, this book will influence children and teens - Tryambak Sharma, Cartoon Watch, Raipur Khabargali, Punyashlok Rajmata Ahilyabai Holkar Tricentenary Birth Anniversary Celebration Committee, Chhattisgarh

यह पुस्तक बच्चों और किशोर वर्ग को करेगी प्रभावित - त्र्यंबक शर्मा

रायपुर (खबरगली) पुण्यश्लोक राजमाता अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी जन्म जयंती समारोह समिति, छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में शहर के पंडरी स्थित जागृति मंडल में पुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर आधारित प्रेरक प्रसंग पर कॉमिक्स पुस्तक का विमोचन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक डॉ. टोपलाल वर्मा ने माता अहिल्याबाई होलकर के समग्र विकास के लिए किए गए कार्य के बारे में विस्तार से बताया।उन्होने कहा कि राजमाता अहिल्याबाई होलकर महादेव की भक्त थी और सिंहासन पर शिवलिंग रख कर शासन किया तथा हिन्दुओं के धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार किया। राजमाता के सैन्य व्यवस्था, काशी विश्वनाथ जैसे तमाम मंदिरों के जीर्णोद्धार से धार्मिक कार्य, पर्यावरण कार्य को विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि इसे अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है।

मंचासीन अतिथि और अन्य प्रबुद्ध वर्ग ने मिलकर पुस्तक का विमोचन किया। इसके पश्चात कॉमिक्स के लेखक और संपादक राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कार्टूनिस्ट त्रयंबक शर्मा ने पुस्तक के विषय में बताया। उन्होंने बताया कि राजमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन के प्रेरक प्रसंगों को बाल और किशोर वर्ग को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। त्रयंबक शर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महान राजमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन को कम पृष्ठों में तैयार करना अपने आप में एक चुनौती पूर्ण कार्य रहा परंतु उचित शोध और मार्गदर्शक मंडल के सहयोग से संपन्न हो पाया। यह सिलसिला जारी रहेगा। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

Comics written on Rajmata Ahilyabai Holkar released, this book will influence children and teens - Tryambak Sharma, Cartoon Watch, Raipur Khabargali, Punyashlok Rajmata Ahilyabai Holkar Tricentenary Birth Anniversary Celebration Committee, Chhattisgarh

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारक अभय राम मंच पर उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में राजमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन को याद करते हुए उन्हे न्याय प्रिय,धर्म परायण,देश भक्त,दूरदर्शी और एक आदर्श समाज सेविका कहा । मंच संचालन समिति के सदस्य मनीष कश्यप ने, अतिथि परिचय हेमंत सैनी तथा आभार प्रकटीकरण शुभम अग्रवाल ने किया। मौके पर शहर के प्रबुद्ध वर्ग सहित मीडिया जगत के लोग उपस्थित थे।

Comics written on Rajmata Ahilyabai Holkar released, this book will influence children and teens - Tryambak Sharma, Cartoon Watch, Raipur Khabargali, Punyashlok Rajmata Ahilyabai Holkar Tricentenary Birth Anniversary Celebration Committee, Chhattisgarh