राज्य स्तरीय ऑनलाइन कराते ई-काता प्रतियोगिता संपन्न

Online Karate, kata, Competition, Raipur, Madhya Pradesh Chhattisgarh, Founder of Karate, Renshi Sw.  Deepak Thakur, Smriti, International Karate player Harsha Sahu, Khabargali

रायपुर (khabargali) अविभाजित मध्यप्रदेश में कराते के जनक संस्थापक स्वर्गीय श्री दीपक ठाकुर जी की स्मृति में ऑनलाइन प्रतियोगिता काआयोजन समिति रायपुर द्वारा किया गया. इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में प्रदेश के कराते खिलाड़ियों ने अपना एक बेस्ट काता का वीडियो बनाकर आयोजन समिति को भेजा. इस ऑनलाइन e-kata कराटे की प्रतियोगिता में प्रदेश के अलग-अलग जिले के लगभग 280 खिलाड़ियों ने भाग लिया और इन खिलाड़ियों का चयन कराते संघ के रैफरी के द्वारा किया गया बेहतरीन प्रदर्शन के अनुसार इन प्रतियोगियों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया.

इस प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय आने वाले खिलाड़ी को आयोजन समिति रायपुर द्वारा नगद पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा. यह प्रतियोगिता कराते ऑर्गेनाइजेशन ऑफ (KIO) इंडिया के अध्यक्ष विजय तिवारी के संरक्षण में आयोजित किया गया. इस प्रतियोगिता के रैफरी पैनल में मुख्य रेफरी के रुप में बी ब्रह्माया नायडू के साथ शशांक गुप्ता, संदीप ताम्रकार , दीपक गुप्ता,विजय निषाद राजा दुबे,अनीश मनिहार, विकास साहू हेमंत चक्रधारी अब्दुल रहीम, प्रकर्ष राव , आदिल खान,एवं मोहन लहरी, ने जज के रूप में भाग लिया.

बालक एवं बालिका वर्ग प्रतियोगिता का रिजल्ट

Subjunior Boys

प्रथम*-अयान सिद्दीकी राजनांदगांव🥇

द्वितीय*-पेकराज साहू -कबीरधाम🥈

तृतीय* शोभित साहू -रायपुर🥉

Cadet Boy

प्रथम*-आदित्य राठौर-रायपुर🥇

द्वितीय*-रितेश कट्टम -बीजापुर🥈

तृतीय* अमृत गोदरे -रायपुर🥉

Junoir Boys

प्रथम* विवेक साहू-रायपुर🥇

द्वितीय* भुवनेश्वर सोना- रायपुर🥈

तृतीय* श्रेयांश कुमार-दुर्ग🥉

Senior Boys

प्रथम*-अनिराम कोरसा,बीजापुर🥇

द्वितीय*-मिलिंद राठौर - रायपुर,🥈

तृतीय*-किशोर साहू-दुर्ग🥉

बालिका वर्ग, सबजूनियर

प्रथम*- मूविका साहू रायपुर🥇

द्वितीय* ललिता कुड़ियम बीजापुर🥈

तृतीय* झलक साहू -दुर्ग🥉

कैडेट बालिका

 प्रथम- तमन्ना शुक्ला दुर्ग🥇

द्वितीय* दामिनी कश्यप रायपुर🥈

तृतीय* रंजीता गौतम राजनांदगांव🥉

जूनियर बालिका

प्रथम*-उन्नति सिंह धमतरी🥇

द्वितीय*-रितु भोई रायपुर🥈

तृतीय*-थलेश्वरी मेश्राम राजनांदगांव🥉

सीनियर बालिका

प्रथम* पामिनी निर्मलकर भिलाई दुर्ग🥇

द्वितीय*- दानम निशा बीजापुर🥈

तृतीय* रिया फुटान धमतरी🥉

Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.

 

Category