राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में टॉपगन शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने मारी बाजी

Players of Topgun Shooting Academy won the state level shooting competition, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) रायपुर के माना शूटिंग रेंज में सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न हुई। जो 28 अगस्त से 6 सितम्बर तक चली, जिसमें सौ से अधिक लोगों ने भाग लिया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छ. शासन् के उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव को आमंत्रित किया गया। राजधानी स्थित टॉपगन शूटिंग अकादमी के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते सर्वाधिक पदक प्राप्त किये तथा इंटर जोन प्रतियोगिता बिहार तथा ऑल इंडिया जी. एम. मावलंकर चैम्पियनशिप में लेकर स्वालिफाई किया। अपनी सफलता का श्रेय खिलाड़ियों ने अपने माता-पिता एवं अनुभवी कोच को दिया।

Players of Topgun Shooting Academy won the state level shooting competition, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

इन प्रतिभागियों ने पदक प्राप्त किया 

1. मुश्कान मलानी 388/400 (गोल्ड), 2. प्रीत आहुजा 378/400 (गोल्ड), 3. श्रद्धा वैष्णव 376/400 (ब्रॉन्ज), 4. आकाश अग्रवाल 363/400 (गोल्ड), 5. लक्ष्य सोनी 361/400 (सिल्वर), 6. आदित्य सिंह 377/400 (गोल्ड), 7. तमन बरगट 355/400 (गोल्ड), 8. सनी गुप्ता 382/400 (गोल्ड), 9. ईशान साहु 354/400 (गोल्ड), 10. कंचना त्रिपाठी 300/400 (सिल्वर), 11. वीरभद्र ठाकुर 364/400 (ब्रॉन्ज), 12. विक्रम सिंह पवेल 324/400 (गोल्ड), 13. नितिनेश साहु 345/400 (ब्रॉन्ज)

Players of Topgun Shooting Academy won the state level shooting competition, Raipur, Chhattisgarh, KhabargaliPlayers of Topgun Shooting Academy won the state level shooting competition, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category