राशन लेने में न हो गरीबों को दिक्कत, विधायक विकास ने अपने क्षेत्र में संभाला मोर्चा

Vikas upadhyai, rashan dukan, raipur, khabargali
Image removed.Image removed.

खुद भी अनाज की बोरी उठाकर ग्राहकों को रवानगी कराई विकास ने

रायपुर (khabargali) प्रदेश भर में लॉक डाउन के बाद उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार बीपीएल कार्ड धारियों को एकमुश्त 2 माह का राशन निशुल्क दे रही है। विधायक विकास उपाध्याय ने पश्चिम विधानसभा के रायपुरा, ठाकुर प्यारेलाल वार्ड, गुढिय़ारी वार्ड, ठक्करबापा वार्ड के सार्वजनिक वितरण केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया एवं संचालकों को कोरोना वायरस से बचने मापदंडों के पालन कराने का निर्देश देते हुए एक 1 मीटर की दूरी बनाकर राशन लेने,भीड़ ना करने मास्क लगाने ,सेनेट्राइज करने के साथ दुकान संचालको को सहयोग करने कहा खुद भी बोरी उठाकर ग्राहकों को रवानगी कराई।

विकास उपाध्याय ने ख़बरगली से कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी राज्य के बीपीएल कार्ड धारी परिवार को नि:शुल्क एक मुश्त 2 माह का राशन जिसमें चावल नमक शक्कर है दे रहे हैं प्रदेश भर में लॉक डाउन के बाद गरीब मजदूर रिक्शा चालक ठेला चालक पान ठेला वाला सब्जी विक्रेता निर्धन असहाय रोजी मजदूरी करने वाले हमाल रेजा कुलियों को दो वक्त भरपेट भोजन मिले घर के भीतर रहें सुरक्षित रहें खाने पीने की कमी ना हो इसके लिए 2 माह का राशन दिया जा रहा है इसके अलावा जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनको भी अलग से चावल शक्कर नमक देने की व्यवस्था की जा रही है राशन दुकानों का जायजा कर राशन वितरण केंद्रों में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो रही है। विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ता वॉलिंटियर्स की भूमिका निभा रहे हैं राशन दुकान में व्यवस्था बनाने में सहयोग कर रहे हैं।

Image removed.Image removed.Image removed.

 

Category