
12 गैस सिलेंडर रिफिलिंग उपकरण के साथ 15,300 नकद जब्त
रायपुर (खबरगली) कांदुल में अवैध गैस सिलेंडर रिफिलिंग रैकेट के नीरज धनकर और दयालु साहू को मुजगहन पुलिस ने गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 12 गैस सिलेंडर, रिफिलिंग उपकरण और 15,300 रुपये नकद जब्त किया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे घरेलू सिलेंडरों की गैस को कमर्शियल सिलेंडरों में भरकर 600-700 रुपये प्रति सिलेंडर का मुनाफा कमा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर मुजगहन पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए एचपी और इंडेन के 9 घरेलू, 3 कमर्शियल सिलेंडर, मोटरसाइकिल, एक्टिवा, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 55 नोजल कैप भी जब्त किया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ये लोग एलपीजी और कमर्शियल सिलेंडर से थोड़ा थोड़ा गैस निकाल कर दूसरे सिलेंडर में भरकर बेचते हैं। इस पूरे मामले में धारा 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
- Log in to post comments