रेलवे सलाहकार समिति में समाजसेवी टी.श्रीनिवास रेड्डी सदस्य मनोनीत</p>

T srinivas reddy
Image removed.

रायपुर (khabargali) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल की रेलवे सलाहकार समिति में समाजसेवी टी.श्रीनिवास रेड्डी को सदस्य मनोनीत किया गया है। उल्लेखनीय है कि टी. श्रीनिवास रेड्डी श्रीराम थोक सब्जी मंडी, डूमरतराई के अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष है। रेलवे सलाहकार समिति की सम्पन्न हुई बैठक में उन्होंने रेलवे से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों को उठाया। बैठक में DRM श्री कौशल किशोर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Category

Related Articles