साहित्यकार,आलोचक,प्राध्यापक डा.राजेन्द्र मिश्र का निधन

Litterateur, critic, Professor Dr. Rajendra Mishra, passed away, Muktibodh Samman, Bakshi Samman and Mahakaushal Kala Parishad Award, Bakshi Shodhpeeth, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) साहित्यकार,आलोचक,प्राध्यापक डा.राजेन्द्र मिश्र का लंबी बीमारी के बाद दुखद निधन हो गया है। रायपुर के छत्तीसगढ़ कालेज में वे प्राध्यापक और प्राचार्य रहे। वे पंडित रविशंकर शुक्ल विवि में स्थापित बख्शी शोधपीठ के अध्यक्ष भी रहे। उन्होने कई लेखकों और कवियों के कृति पर समीक्षा लिखी है। उन्हे मुक्तिबोध सम्मान,बख्शी सम्मान और महाकौशल कला परिषद सम्मान भी मिला था। उनका जन्म 1937 में गुंडरदेही के पास अर्जुन्दा में हुआ था.वे जाने माने निर्देशक और फिल्म पटकथा लेखक अशोक मिश्र के भाई थे। उनके निधन की खबर से छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि देश भर के साहित्य प्रेमियों में शोक व्याप्त है।

Category