
सौरिश ने राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में फेंसिंग (तलवारबाजी) टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता था

रायपुर (khabargali) वर्ष 2023-24 में आयोजित राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में पदक प्राप्त खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में छ. ग. शासन के द्वारा रुपये 10,000/- की सम्मान राशि सौरिश श्रीवास्तव को दी गई | सौरिश ने राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में फेंसिंग (तलवारबाजी) टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता था | सम्मान समारोह का आयोजन जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर प.गिरिजा शंकर मिश्र शा. उ. मा. शाला रायपुरा में किया गया था |

सम्मान समारोह में छ. ग. शासन में मंत्री श्री केदार कश्यप, श्री अनुज शर्मा विधायक धरसीवां, श्री मोती लाल साहू विधायक रायपुर ग्रामीण, श्री खुशवंत साहेब विधायक आरंग, डॉ. गौरव कुमार सिंह कलेक्टर रायपुर, श्री विजय खंडेलवाल जिला शिक्षा अधिकारी एवं अन्य सम्मानीय प्रतिनिधिगण एवं अधिकारी मौजूद थे |
- Log in to post comments