सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति मामले में रायपुर के वरिष्ठ लेखा अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया

CBI registered a case against senior accounts officer of Raipur in disproportionate assets case, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आय से अधिक संपत्ति (डीए) रखने के आरोप में भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग के वरिष्ठ लेखा अधिकारी वीरेंद्र कुमार पटेल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह अधिकारी रायपुर स्थित प्रधान महालेखाकार (लेखा परीक्षा) कार्यालय में कार्यरत है। आरोप है कि अधिकारी ने 13 जुलाई 2006 को एसओ (SO) के पद पर 4,800 रुपये के ग्रेड पे में नौकरी शुरू की थी। इसके बाद से उसने कृषि भूमि और आवासीय भूखंडों सहित करीब 10 अचल संपत्तियां अर्जित कीं।

सीबीआई के अनुसार, अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त रहा और अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित की। जांच में सामने आया है कि 31 अगस्त 2007 से 31 मई 2024 तक उसने और उसकी पत्नी के नाम पर करीब 3.89 करोड़ रुपये की अचल और चल संपत्ति जमा की। इस दौरान उसकी आय से अधिक संपत्ति 1.47 करोड़ रुपये आंकी गई है। आज सीबीआई ने रायपुर में आरोपी के आवास और कार्यालय सहित तीन ठिकानों पर तलाशी ली है। मामले की जांच जारी है।

Related Articles