CBI registered a case against senior accounts officer of Raipur in disproportionate assets case

रायपुर (khabargali) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आय से अधिक संपत्ति (डीए) रखने के आरोप में भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग के वरिष्ठ लेखा अधिकारी वीरेंद्र कुमार पटेल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह अधिकारी रायपुर स्थित प्रधान महालेखाकार (लेखा परीक्षा) कार्यालय में कार्यरत है। आरोप है कि अधिकारी ने 13 जुलाई 2006 को एसओ (SO) के पद पर 4,800 रुपये के ग्रेड पे में नौकरी शुरू की थी। इसके बाद से उसने कृषि भूमि और आवासीय भूखंडों सहित करीब 10 अचल संपत्तियां अर्जित कीं।