

आज निकली भव्य शोभा यात्रा आज नवकार मंत्र पूजन व अभिनंदन समारोह भी संपन्न
रायपुर ( khabargali) श्री कच्छी जैन संघ द्वारा आयोजित प्रभु कुंथुनाथ जैन मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मे आज 22 जून को परमपूज्य आचार्य महेंद्र सागर जी मा.सा ,आदि ठाणा साथ ही परमपूज्य साध्वी जयदर्शिताजी एवं हिमांशु जी मा. सा के सानिध्य मैं आज नवकार पूजन व भव्य शोभायात्रा संपन्न हुई । शोभायात्रा पश्चात देश के विभिन शहरों से पधारे समाज के गौरव व अतिथियो का सम्मान समाज द्वारा किया गया। साथ ही रात को भव्य भक्ति एवं गरबा रास का आयोजन किया गया है। मुख्य प्रतिष्ठा कल 23/6/19 सुबह 10:15 बजे होगी संपन्न होगी। जिसमे देश की विभिन शहरों से धर्म प्रेमी व छत्तीसगढ़ के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।






आयोजन में जुड़ने के लिए संपर्क करे :अमित मैशेरी शाह,9827168914, 9303234567
- Log in to post comments