सुहिणी सोच के फ़ैमिली गरबा में साक्षी माखीजा गरबा क्वीन अवार्ड से सम्मानित

Suhini Soch, Family Garba, Sakshi Makhija, Garba Queen Award, Shakti Dham, Chairperson Sai Ram Chand Ji, Meena Bhabhi Maa, President Mohanlal Tejwani, National President of Indian Sindhu Sabha Youth Wing, Chetan Tarwani, Raipur, Khabargali
Suhini Soch, Family Garba, Sakshi Makhija, Garba Queen Award, Shakti Dham, Chairperson Sai Ram Chand Ji, Meena Bhabhi Maa, President Mohanlal Tejwani, National President of Indian Sindhu Sabha Youth Wing, Chetan Tarwani, Raipur, Khabargali

रायपुर (khabargali) सुहिणी सोच संस्था द्वारा जयशक्तिधाम , स्वामी हरिगिरी महाराज धर्मशाला तेलीबांधा में एक दिवसीय फैमिली गरबा का आयोजन किया गया। गरबा का प्रारंभ शक्ति धाम के पीठाधीश साईं राम चंद जी, पूज्य मीना भाभी मां,अध्यक्ष मोहनलाल तेजवानी,भारतीय सिंधु सभा युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन तारवानी , सुहिणी सोच की फाउंडर मनीषा तारवानी जी,अध्यक्ष विद्या गंगवानी के द्वारा दुर्गा माता की आरती कर किया गया।

इस गरबा में जज के रूप में उपस्थित थी श्रीमती आंचल पंजवानी, डॉ.संजय अग्रवाल ,मिस आरुषि कौर ,इन तीनो जजों ने अलग अलग जजमेंट किया और जजमेंट के आधार पर रायपुर की साक्षी माखीजा को गरबा क्वीन अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इस प्रोग्राम में अतिथि के रूप में उपस्थित थे श्री राजू तारवानी , श्री किशोर आहूजा ,श्री अप्पू वाडिया ,श्रीमती श्रेया कुकरेजा । साथ ही इस प्रोग्राम में बच्चो से लेकर सीनियर सिटीजन सभी ने माता की भक्ति व आराधना में शामिल होकर गरबा का आनंद लिया व विभिन्न आकर्षक अवार्ड्स से भी सम्मानित हुए। इस प्रोग्राम में सुहिणी सोच की फाउंडर मनीषा तारवानी, अध्यक्ष विद्या गंगवानी,सचिव करिश्मा कमलानी, ईशानी तोतलानी,सिया जसवानी, जूही दरयानी,पल्लवी चिमनानी,कविता नारा,दीक्षा बुधवानी,पूनम बजाज,कविता नवलानी,कृतिका बजाज,रौनक वासवानी,ज्योति कमलानी,संध्या खटवानी, डॉ. तमन्ना जसवानी,साक्षी माखीजा, रितु ,किरण रोहड़ा एवम् अन्य सभी सदस्य अपने परिवार के साथ शामिल हुए। इस कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम निर्देशक ईशानी तोतलानी व सिया जसवानी ने किया। कार्यक्रम की समाप्ति सुहिणी सोच की सचिव करिश्मा कमलानी ने आभार व्यक्त कर किया। यह प्रेस विज्ञप्ति मीडिया प्रभारी माही बुलानी द्वारा जारी की गई।

Category