कहा- नई फसल के आगमन का यह लोकपर्व सभी के जीवन में समृद्धि व खुशहाली लाए
रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष, श्री सुशील सन्नी अग्रवाल ने रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कालीबाड़ी, पुजारी नगर, वीरभद्र नगर, सिविल लाइन वार्ड में उत्कल समाज के प्रबुद्ध जनों के बीच नुआखाई मनाने पहुंचे।
श्री अग्रवाल ने समस्त प्रदेशवासियों एवं उत्कल समाज को प्रकृति और अन्न के प्रति कृतज्ञता का महापर्व नवाखाई (नुआखाई) की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए और कहा कि नई फसल के आगमन का यह लोकपर्व सभी के जीवन में समृद्धि व खुशहाली लाए ।
इस अवसर पर उत्कल समाज के गौरव पदम् श्री भारती बंधु जी, श्री नीलकंठ जगत, श्री राजेंद्र बेहरा, श्री विनोद नायक, हेमंत सिंदूर, नंद किशोर दीप, खगेंद्र सोनी, श्री बाबू सोनी, श्री गोविंद भारती, सुमन शेंद्रे, श्री गोपी भारतीलखन नियाल, भीम तांडी, प्रताप जगत, कन्हैया जगत, अंजली जगत, आलेख बाग, अनिता बाग, रजनी सोना सहित भारी संख्या में उत्कल समाज के नागरिक मौजूद रहे।
- Log in to post comments