टोकन नहीं कटने से किसान ने टावर पर चढ़कर किया विरोध, गांव में मचा हड़कंप

टोकन नहीं कटने से किसान ने टावर पर चढ़कर किया विरोध, गांव में मचा हड़कंप ख़बरगली  A farmer climbed a tower to protest against not being given a token, creating a stir in the village. cg news janjgir news

जांजगीर-चांपा (खबरगली) नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कसौंदी में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक गरीब किसान ने धान का टोकन नहीं कटने से परेशान होकर मोबाइल टावर पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास किया।

मामला ग्राम कसौंदी का है, जहां किसान अनिल गड़ेवाल धान खरीदी का टोकन नहीं कटने से काफी दिनों से परेशान था। अपनी समस्या को लेकर वह बार-बार संबंधित विभागों के चक्कर काट रहा था, लेकिन समाधान नहीं मिलने से आहत होकर किसान ने यह कदम उठाया।

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और तहसीलदार, एसडीएम एवं पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा।

प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिसकर्मी किसान को समझाइश देने में जुटे हुए हैं, ताकि उसे सुरक्षित नीचे उतारा जा सके। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ग्रामीणों का कहना है कि धान खरीदी में टोकन कटौती और किसानों की समस्याओं को लेकर पहले भी कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन समय पर समाधान नहीं होने से किसान मानसिक रूप से टूट रहे हैं।

फिलहाल प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है और किसान को सुरक्षित बचाने का प्रयास किया जा रहा है। घटना ने एक बार फिर धान खरीदी व्यवस्था और किसानों की परेशानियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Category