उड़ कर छत्तीसगढ़ पहुँचीं कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप, इस बार प्रदेश को इतनी वैक्सीन मिली…

Second consignment of Corona Vaccine, Chhattisgarh, Swami Vivekananda Airport, ATC, Rakesh Sai, State Vaccine Store Officer Dr. Amarjit Singh Thakur, Chhattisgarh, Khabargali

पहली खेप में तीन लाख 23 हजार टीके मिले थे

रायपुर (khabargali) कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप आज छत्तीसगढ़ पहुंच गई. दूसरी खेप में प्रदेश को 2 लाख 65 हजार वैक्सीन मिला है. एयरपोर्ट एटीसी एवं राज्य वैक्सीन भंडार प्रभारी अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट एटीसी राकेश साय ने बताया कि मुंबई से आने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6E464 से 22 कार्टून कोविशील्ड कोविड की वैक्सीन छत्तीसगढ़ पहुंच चुका है. यह उड़ान रायपुर 1:30 बजे दोपहर को पहुंची है.

आबंटन अनुसार जिलों में भेजेंगे

राज्य वैक्सीन भंडार अधिकारी डॉ अमरजीत सिंह ठाकुर ने ख़बरगली को बताया कि भारत सरकार से मिली सूचना के मुताबिक, 22 कार्टून में 2 लाख 65 हजार वैक्सीन मुंबई से पहुंची है. नियमानुसार एयरपार्ट से वैक्सीन को लाकर राज्य वैक्सीन भंडार में रखा जाएगा. उसके बाद आबंटन अनुसार जिलों में भेजा जाएगा.

पहली खेप में तीन लाख 23 हजार टीके मिले थे

बता दें इसके पहले छत्तीसगढ़ को भारत सरकार द्वारा पहली खेप में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ‘कोविशील्ड’ के 27 कार्टून में तीन लाख 23 हजार टीके उपलब्ध कराए गए हैं. इन सब की जानकारी कोविन पोर्टल में एंट्री की गई है।