उपलब्धि : कुरुद के रवि ने यूपीएससी में देशभर में दूसरा स्थान बनाया

Ravi Agarwal, UPSC, Kurud, Gopal Prasad Agarwal, Chhattisgarh, Khabargali

धमतरी (khabargali) कुरूद निवासी रवि अग्रवाल ने यूपीएससी आईईएस वर्ष-2022 में देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त कर सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। उल् कुरूद नगर के प्रतिष्ठित नागरिक गोपाल प्रसाद अग्रवाल व स्वाति अग्रवाल के पुत्र रवि ने वर्ष-2018 में वीएनआईटी नागपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री बीटेक हासिल की थी। रवि ने डेढ़ वर्षों तक एलएनटी कंस्ट्रक्शन में कार्य किया और वर्तमान में रेलवे मंत्रालय के अंतर्गत डीएफसीसीआईएल में जूनियर मैनेजर (मैकेनिकल) के पद पर कार्यरत हैं। रवि अग्रवाल के पिता गोपाल प्रसाद अग्रवाल कोल इंडिया से महाप्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। रवि अग्रवाल अपनी सफलता का श्रेय मेहनत के साथ परिवारजनों को देते हैं, जिनके सतत प्रोत्साहन से उसने इस ऊंचाई को प्राप्त करने में सफलता पाई।

Category