विनेश फोगाट और नीरज चोपड़ा ने जगाई गोल्ड की आस

Paris Olympics, Vinesh Phogat and Neeraj Chopra raised hopes of gold, both made it to the finals, score between India and Germany in hockey tied at 1-1, know when and in which sport India can get its first gold medal, Khabargali

दोनों ने फाइनल में जगह बना ली

हॉकी में भारत-जर्मनी के बीच स्कोर 1-1 से बराबर

जाने कब और किस खेल में मिल सकता है भारत को अपना पहला गोल्ड मेडल

पेरिस (khabargali) पेरिस ओलिंपिक के 11वें दिन आज का दिन मंगल रहा। भारत की महिला रेसलर विनेश फोगाट सेमीफाइनल मुकाबला जीत चुकी हैं। । उन्होंने सेमीफाइनल में क्यूबा की गुजमान लोपेज को 5-0 से हराया है। उन्होंने सेमीफाइनल में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। विनेश का यह तीसरा ओलिंपिक है। वही पेरिस ओलिंपिक के 11वें दिन भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। उन्होंने अपना पहला ही थ्रो 89.34 मीटर का फेंका। यह नीरज का सीजन बेस्ट थ्रो था। नीरज के प्रतिद्वंद्वी ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.63 मीटर और पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 86.59 मीटर का थ्रो फेंककर फाइनल में जगह बना ली है। 8 अगस्त की रात पौने 12 बजे नीरज चोपड़ा फाइनल में उतरेंगे। हॉकी में जर्मनी ने दूसरे क्वार्टर में गोल करने के साथ ही 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। भारतीय डिफेंस को भेदने में कामयाब रहा जर्मन अटैक। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस मैच में अमित रोहिदास की कमी साफ खल रही है।

पिछली बार हुए भारतीय दल ने कुल सात पदक अपने नाम किये थे

टोक्यो में पिछली बार हुए ओलंपिक खेलों में भारतीय दल ने कुल सात पदक अपने नाम किये थे, इनमें एक गोल्ड मेडल भी शामिल था। भारत ने अब तक कुल तीन मेडल जीते हैं और तीनों नी कांस्य पदक के रूप में शूटिंग में मिले हैं। सिल्वर और गोल्ड मेडल इस ओलंपिक में अब तक तो नहीं आया है। हालांकि इन्तजार किया जा रहा है कि गोल्ड मेडल भी जल्दी ही भारत के झोली में आएगा। नीरज चोपड़ा ने टोक्यो में भारत के लिए गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इस बार भी उनसे ही उम्मीद की जा रही है। भारत की उम्मीदें इस बार हॉकी पर भी टिकी हैं। पिछली बार हॉकी में भारत को कांस्य पदक हासिल करने का मौका मिला था। इस बार भारतीय हॉकी टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय कर लिया है। ऐसे में एक और पदक की उम्मीद की जानी चाहिए। पुरुष हॉकी में फाइनल मैच का शेड्यूल अभी तक आया नहीं है लेकिन यह मैच संभवतः 9 अगस्त को ही खेला जाना है।

Category