यूपी चुनाव में 40% टिकट महिलाओं को मिलेगा : प्रियंका गांधी

UP Elections, Congress National General Secretary Priyanka Gandhi, 40 percent women candidates, Yogi Sarkar, Lucknow, Khabargali

कांग्रेस का नारा - 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं'

लखनऊ (khabargali) यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 40 फीसदी महिला उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए हमने आवेदन पत्र मांगे हुए हैं. अगले महीने की 15 तारीख तक आवेदन खुला रहेगा. प्रियंका ने कहा कि मेरा बस चलता तो मैं 50 प्रतिशत टिकट दे देती. यूपी में आरक्षण बढ़ेगा तो देश भी बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस का नारा है- 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं'

बताया महिलाओं को 40 % टिकट देने की वजह

उन्होंने कहा कि 40 फीसदी टिकट का फैसला उन्नाव की उस लड़की के लिए यह निर्णय है जिसको जलाकर मारा गया. यह निर्णय हाथरस की उस लड़की के लिए है जिसे न्याय नहीं मिला. लखीमपुर में एक लड़की मिली उसने बोला प्रधानमंत्री बनना चाहती हूं उसके लिए है ये निर्णय. यह निर्णय सोनभद्र में उस महिला के लिए है जिसका नाम किस्मत है, जिसने अपने लोगों के लिए आवाज उठाई. ये यूपी की हर एक महिला के लिए है जो यूपी के आगे बढ़ाना चाहती हैं.

केंद्र और योगी सरकार पर निशाना

सरकार को घेरते हुए प्रियंका ने कहा कि आज सत्ता के नाम पर ये है कि आप खुलेआम पब्लिक को कुचल सकते हैं. आज नफरत का बोलबाला है. महिलाएं इसे बदल सकती हैं. राजनीति में आप मुझसे कंधा से कंधा मिलाओ. मैं मीडिया की लड़किया को देखती हूं, जब सीतापुर में मुझे महिला पुलिसकर्मियों ने घेर लिया और मुझे सीतापुर के PAC में ले गए तो ये निर्णय उनके लिए भी है. देश को धर्म की राजनीति से निकलना है और आगे ले जाना है. महिलाओं को खुद ये काम करना पड़ेगा.