विधायक विकास उपाध्याय को मिला कार्टून वाॅच के महामूर्ख का ताज

Raipur, chhattisgarh, cartoon watch, trimbak sharma, vikas upadhyai
Image removed.

रायपुर। लगातार 24 वर्षों से होली के अवसर पर चल रही परंपरा के तहत कार्टून वाॅच ने 2019 के महामूर्ख का खिताब रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय को प्रदान किया है. ज्ञातव्य है कि महामूर्ख के इस खिताब से वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले ही नवाजे जा चुके हैं, जब वे मध्यप्रदेश में परिवहन मंत्री हुआ करते थे. इनके अलावा यह सम्मान प्राप्त करने वालों की सूची बहुत लंबी है जिसमें सांसद रमेश बैस, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, महापौर प्रमोद दुबे, विधायक कुलदीप जुनेजा, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, अजय चंद्राकर, सरोज पाण्डे, अरूण वोरा सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल हैं. कार्टून वाॅच के सम्पादक त्रयम्बक शर्मा ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि महामूर्ख का ताज देने की परंपरा के तहत व्यक्ति के उस पक्ष को उजागर किया जाता है जो समाज के लिये अनुकरणीय हो. आज के दौर में सच बोलने वाले या अच्छा काम करने वाले को मूर्ख कहा जाता है. उसी तरह यदि कोई युवा नेता किसी कद्दावर मंत्री से चुनाव लड़े तो उसे लोग मूर्खता ही कहेंगे. श्री शर्मा कहा कि विकास उपाध्याय ने हारने के बाद भी हार नहीं मानी और अपने काम में डटे रहे और सफलता प्राप्त की. ऐसी मूर्खता करने योग्य है. उसी तरह आज के दौर में जब नेतागण थुलथुल शरीर और तोंद के लिये जाने जाते हैं वहीं एक युवा नेता न सिर्फ फील्ड पर लोगों से लगातार मिलता रहता हैं और दूसरी ओर जिम जाकर अपने शरीर का भी ख्याल रखता है. बाकी नेताओं की नजर में यह मूर्खता होगी लेकिन यह करने योग्य मूर्खता है और इसलिये कार्टून वाॅच ने उनका चयन इस वर्ष के लिये किया. श्री शर्मा ने बताया कि विगत कुछ वर्षों से महामूर्ख सम्मेलन की लोकिप्रियता टीवी चैनल में प्रसारित होने से काफी बढ़ी है और इस बार पूना से शारदेन्दु शरद, गांेदिया से सरिता सरोज, भोपाल से उमाशंकर मनमौजी, बिलासपुर से संगीता सरगम, कवर्धा से कौशल साहू -अनूप श्रीवास्तव, बेमेतरा से रामानंद त्रिपाठी, भिलाई से आलोक शर्मा एवं किशोर तिवारी एवं रायपुर से वरिष्ठ कवि रामेश्वर वैष्णव ने अपनी प्रस्तुती दी. जिसका प्रसारण आईबीसी चैनल में होली के दिन किया जायेगा. इस मौके पर विकास उपाध्याय ने कहा कि कद्दावर मंत्री के खिलाफ जब उन्होंने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया तो लोगों ने कहा था कि ऐसी मूर्खता मत करो, लेकिन मैंने यह मूर्खता जारी रखने का प्रण कर लिया था. यदि हिम्मत दिखाना मूर्खता है तो वे ऐसी मूर्खता आगे भी जारी रखेंगे. उन्होंने न्यूज चैनल और कार्टून वाॅच पत्रिका को इस गरिमामय कार्यक्रम के लिये बधाई दी और कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उनका चयन किया गया जिस सूची में बहुत बड़े बड़े नाम शामिल हैं. इस अवसर पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गिरीश दुबे, विकास बजाज, सुयश शुक्ला, निशिथ ठाकुर, अभिजात शुक्ला, छगन मूंदड़ा सहित अनेक लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम को रवि तिवारी, कन्हैया अग्रवाल और अनिल द्विवेदी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन त्रयम्बक शर्मा ने किया.

Category