फिल्म "हंसा एक संयोग" अब 3 मई को रिलीज़ होगी

hansa ek sanyong hindi film
  • किन्नरों के जीवन - संघर्ष की सच्ची कहानी पर बनी अद्भुत फिल्म

  • देश भर के 300 से ज़्यादा सिनेमा घरो में प्रदर्शित होगी फिल्म "हंसा एक संयोग"

रायपुर (खबरगली) एक किन्नर के जीवन और उसके संघर्ष की कहानी पे बनी फिल्म "हंसा एक संयोग" अब 3 मई को प्रदर्शित होगी | बता दें कि ये फिल्म पहले 12 अप्रैल को प्रदर्शित होने वाली थी । फ़िल्म के निर्माता सुरेश शर्मा ने ख़बरगली को बताया कि कुछ बड़े  निर्माताओं की फिल्मे आने की वजह से दूसरी फिल्मों को सिनेमा हालों में ठीक से जगह नहीं मिल पाती, सिनेमा हाल के मालिकों पे बड़े निर्माताओं के दबाव के चलते अच्छी फिल्म होने के बाद भी सिनेमा हाल से उतार दिया जाता है और हम हमारी फिल्म "हंसा एक संयोग" में ऐसा किसी भी तरह का जोखिम लेने की मूड में नहीं हैं, यही कारण है की हमने इस फिल्म को 3 मई को रिलीज़ करना का निर्णय
लिया है|

इस फिल्म में अखिलेन्द्र मिश्रा, शरत सक्सेना, सयाजी शिंदे, दीपशिखा नागपाल, अमन वर्मा, इश्तिआक खान, बच्चन पचेरा, वैष्णवी महंत, पंकज अवधेश शुक्ल और फिल्म के मुख्या कलाकार में आयुष श्रीवास्तव जैसे बेहतरीन और दिग्गज अभिनेताओं ने काम किया है|

उल्लेखनीय है कि रायपुर में अभी हाल ही में  दुनिया का पहला "सामूहिक किन्नर विवाह"  के मुख्य आयोजक और प्रायोजक सुरेश शर्मा ही थे। उक्त आयोजन को अंतरराष्ट्रीय रूप में ख्याति मिली। किन्नर समुदाय के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध  फ़िल्म निर्माता सुरेश शर्मा ने ख़बरगली से आगे कहा की "किन्नर भी हमारी तरह ही इंसान हैं, वो भी हमारी तरह ही जन्म लेते है, लेकिन लोगो का उनके लिए अलग नजरिया क्यों ? क्यों उन्हें हमारी तरह रहने का हक़ नहीं ? क्यों उन्हें अलग नज़र से देखा जाता है? किन्नरों के प्रति दुर्व्यवहार आये दिन देखने को मिलते हैं, ये फिल्म किन्नरों के प्रति लोगो का नजरिया बदले के एक प्रयास हैं, और हम चाहते हैं की सिनेमा हॉल में इस फिल्म के साथ पूरी तरह से न्याय हो और इस फिल्म लोग देख सके, ये भी एक कारण हैं जिस वजह से इसके प्रदर्शन की तारीख बदलने का निर्णय लिया|"
 ये फिल्म अब देश भर में 3 मई को रिलीज़ होगी और इसे तकरीबन 300 से ज़्यादा सिनेमा घरो में लगाने का प्लान हैं|