7 साल की बेटी की जान बचाने तेंदुए से भिड़ गए मां-बाप, शिकार के चक्कर में बच्ची पर किया था हमला

Parents fought with a leopard to save the life of their 7-year-old daughter; the leopard had attacked the girl while hunting Chhattisgarh news latest news cg hindi news khabargali

गरियाबंद (khabargali) गरियाबंद जिले में छुरा ब्लॉक के सराईपाली गांव में रविवार को तेंदुए ने एक सात वर्षीय बच्ची पर हमला कर दिया। रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर माता-पिता तुरंत दौड़े। बेटी की जान बचाने के लिए वे दोनों तेंदुए से भिड़ गए। बच्ची को इलाज के लिए छुरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उसकी हालत अभी सामान्य बताई जा रही है। 

जानकारी के मुताबिक, घनश्याम गोंड़ रविवार को अपनी पत्नी और 7 साल की बेटी जया गोंड़ के साथ खेत की ओर गए थे। पति-पत्नी खेत पर काम कर रहे थे, जबकि बेटी मेड़ के पास बैठकर खेल रही थी। इस बीच जंगल की ओर से अचानक तेंदुआ आ गया और आसान शिकार के चक्कर में उसने सीधे बच्ची पर हमला कर दिया। बेटी की आवाज सुनकर मां और पिता के हाथ-पैर ठंडे पड़ गए। फिर भी हिम्मत जुटाकर उन्होंने बहादुरी से उसका सामना कर अपनी बेटी को बचा लिया।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा। पीड़ित परिवार को विभाग की ओर से सहायता राशि भी मुहैया कराई। ग्रामीणों ने बताया कि हमले के बाद तेंदुआ वापस जंगल की ओर भोग निकला। ऐसे में उन्हें जंगल न जाने की हिदायत दी गई है।

Category