स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में हमारा छत्तीसगढ़ सबसे पहले नम्बर पर, पाया बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट का अवार्ड

नई दिल्ली/ रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए यह खुशखबरी है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में प्रदेश को सबसे अच्छे प्रदर्शन के लिए अवार्ड मिला, जिसे राष्ट्रपति के हाथों नगरीय निकाय मंत्री शिव कुमार डहरिया ने ग्रहण किया है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले राज्यों में झारखंड दूसरे स्थान पर है. इसके अलावा इंदौर ने लगातार तीसरी बार सबसे साफ शहर का अवार्ड जीता. भोपाल देश की सबसे स्वच्छ राजधानी बनी. छत्तीसगढ़ के लिए ये गौरव की बात है कि प्रदेश ने स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप रैंकिंग हासिल की।स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में भिलाई को 11वां स्थान मिला है. वहीं राजधानी रायपुर 41वें स्थान पर है. रायपुर को तेजी से बढ़ते हुए शहर के लिए सम्मान मिला है. वहीं अंबिकापुर ने सफाई में देश में दूसरा स्थान हासिल किया है. अंबिकापुर को 5000 में 4394 अंक मिले हैं. वहीं 4659 अंकों के साथ इंदौर पहले नंबर पर है. इससे पहले अंबिकापुर को साल 2017 में स्वच्छता सर्वेक्षण में 15वां और साल 2018 में 11वां स्थान मिला था. इस तरह से ये अंबिकापुर नगर निगम के लिए बड़ी सफलता है. छत्तीसगढ़ को बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट का अवार्ड स्वच्छता की दिशा में सबसे तेज और संयोजित तरीके से काम करने के लिए मिला है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ की कई नगरीय निकायों को अलग-अलग कैटेगरी में रैंकिंग मिली है. दिल्ली से सर्वे करने आई टीम ने करीब एक हफ्ता प्रदेश में गुजारा था और अलग-अलग शहरों में सर्वे किया था। ख़बरगली

Related Articles